Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी ने बढ़ाई ठिठुरन; सीकर सबसे ठंडा, पारा सात डिग्री तक लुढ़का
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सीकर का न्यूनतम तापमान 7°C दर्ज हुआ जबकि बाड़मेर 34.1°C के साथ सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक शुष्क मौसम और तापमान में स्थिरता की संभावना जताई है।
विस्तार
राजस्थान में सर्दी लगातार अपना असर दिखा रही है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार रात सीकर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के कई अन्य हिस्सों में भी पारा तेजी से गिरा है।
अजमेर में 8.1 डिग्री, अलवर में 8.5 डिग्री, लूणकरणसर में 8.7 डिग्री, चुरू में 9.3 डिग्री, पिलानी में 9.5 डिग्री और झुंझुनू में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। वहीं बाड़मेर सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: फलोदी सड़क हादसे पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, 15 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत; सुनवाई कब?
मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में बने ऊपरी वायु चक्रवात की स्थिति कमजोर पड़ गई है, जिससे पूरे राजस्थान में शुष्क मौसम बना हुआ है। आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।