Jhunjhunu: वायुसेना प्रमुख ने शहीद सुरेंद्र मोगा को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया सरकारी मदद का भरोसा
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह झुंझुनूं के मेहरादासी गांव पहुंचे और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सार्जेंट सुरेंद्र मोगा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वीरांगना सीमा देवी और मां को वायुसेना का प्रतीक चिह्न भेंट किया और स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखने व वीरांगना को सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।
विस्तार
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह मंगलवार को पत्नी सरिता सिंह के साथ मंडावा उपखंड के मेहरादासी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए भारतीय वायुसेना के सार्जेंट सुरेंद्र मोगा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान एयर चीफ ने शहीद की वीरांगना सीमा देवी और मां से मुलाकात कर ढांढस बंधाया तथा उन्हें वायुसेना का प्रतीक चिह्न भेंट किया। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि शहीद के नाम पर गांव के सरकारी स्कूल का नामकरण किया जाएगा और वीरांगना को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: बाड़मेर के सरपंच दंपती स्वतंत्रता दिवस समारोह के खास मेहमान, नई दिल्ली से मिला विशेष आमंत्रण
सुरेंद्र मोगा, जो मेहरादासी गांव के निवासी थे, भारतीय वायुसेना में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तानी हमले में वे शहीद हो गए थे। वायुसेना प्रमुख ने गांव के लोगों और परिजनों को आश्वस्त किया कि शहीद के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।