{"_id":"675d2b2d4a4b1522ad08096a","slug":"death-of-9-people-and-damage-to-thousands-of-houses-i-will-tell-the-name-of-which-leader-has-taken-the-money-and-who-is-responsible-rajendra-gudha-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-2415354-2024-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu: खदान में डूबने से नौ लोगों की मौत का मामला, राजेंद्र गुढ़ा बोले- किस नेता ने पैसे लिए हैं…सब बताऊंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu: खदान में डूबने से नौ लोगों की मौत का मामला, राजेंद्र गुढ़ा बोले- किस नेता ने पैसे लिए हैं…सब बताऊंगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Sat, 14 Dec 2024 01:01 PM IST
सार
Jhunjhunu: झुंझुनू में खनन को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर गुढ़ा ने न्यायिक जांच की मांग की है। इस खदान में नौ लोगों की डूबने से मौत हो गई थी, जिसका मामला कोर्ट में लंबित है, जानिये पुरा मामला....
विज्ञापन
राजेन्द्र सिंह गुढ़ा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनू शहर के बीचों बीच स्थित कान्हा पहाड़ी में ब्लास्टिंग व खदान में डूबने वालों के परिवारों को मुआवजे देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इससे पहले पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के नेतृत्व में प्रभावित परिवार व मोहल्ला खोरा, मोहल्ला चेजारान के लोगों ने रैली निकाली। जो मोहल्ला खोरा से शुरू होकर एक नंबर रोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंची।
जहां गुढा के नेतृत्व में लोगों ने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि शहर के बीचों बीच माइनिंग से हजारां घरां को नुकसान पहुंचा है, मकानों में दरारे आ गई है, ये गरीब तबके के लोग है, सर्वे करवाकर उन्हें मुआवजा दिया जाए। पूर्व में खनन से हुए गड्डे में 9 लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है। उन्हें आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है।
न्यायालय ने आदेश दिया था कि खनन होल्डर पीड़ित को मुआवजा दे, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। युवाओं ने न्याय के प्रदर्शन किया था, उल्टा उन्हीं पर मुकदमा लगा दिया गया। उन्हाेंने कहा कि माइनिंग को कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से वापस चालू करवा दी गई है। उस की भी न्यायिक जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। वहीं इस मामले में लीज धारक श्याम सिंह कटेवा का कहना है कि खदान में डूबकर मरने वालों का मामला हाईकोर्ट में लंबित है, जो भी फैसला आएगा मंजूर है।
Trending Videos
जहां गुढा के नेतृत्व में लोगों ने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि शहर के बीचों बीच माइनिंग से हजारां घरां को नुकसान पहुंचा है, मकानों में दरारे आ गई है, ये गरीब तबके के लोग है, सर्वे करवाकर उन्हें मुआवजा दिया जाए। पूर्व में खनन से हुए गड्डे में 9 लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है। उन्हें आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यायालय ने आदेश दिया था कि खनन होल्डर पीड़ित को मुआवजा दे, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। युवाओं ने न्याय के प्रदर्शन किया था, उल्टा उन्हीं पर मुकदमा लगा दिया गया। उन्हाेंने कहा कि माइनिंग को कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से वापस चालू करवा दी गई है। उस की भी न्यायिक जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। वहीं इस मामले में लीज धारक श्याम सिंह कटेवा का कहना है कि खदान में डूबकर मरने वालों का मामला हाईकोर्ट में लंबित है, जो भी फैसला आएगा मंजूर है।