Jhunjhunu News: होटल व्यवसायी पर जानलेवा हमले के विरोध में उदयपुरवाटी बंद, चक्का जाम की चेतावनी; जानें
सर्व समाज के लोग नई सब्जी मंडी से रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गोठड़ा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
विस्तार
उदयपुरवाटी पहाड़ीला में होटल व्यवसायी पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में गुरुवार को उदयपुरवाटी कस्बा पूरी तरह बंद रहा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं। आक्रोशित लोगों ने उपखंड कार्यालय के सामने गोठड़ा पुलिस पर सवाल उठाते हुए थाना अधिकारी को हटाने की मांग की।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, करीब 5-6 दिन पहले पहाड़ीला के पास होटल माउंटेन पर व्यवसायी कैलाश सैनी पर जानलेवा हमला किया गया था और होटल में तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना को लेकर गुरुवार को नई सब्जी मंडी में सर्व समाज के लोग एकजुट हुए और न्याय की मांग को लेकर बाजार बंद रखा।
संघर्ष समिति का गठन, 1 मार्च को चक्का जाम की चेतावनी