{"_id":"683e74f79ed496a1a80fb55a","slug":"jhunjhunu-news-50-lakh-ransom-demanded-in-dawood-s-name-claimed-for-isi-funding-here-s-what-happened-2025-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: दाऊद के नाम पर मांगी 50 लाख की फिरौती, कहा- आईएसआई को करनी है फंडिंग, जानें क्या है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: दाऊद के नाम पर मांगी 50 लाख की फिरौती, कहा- आईएसआई को करनी है फंडिंग, जानें क्या है मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 03 Jun 2025 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार
चिड़ावा में एक सेल्समैन को दाऊद इब्राहीम व गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फिरौती का कॉल करके कहा कि 50 लाख रुपये दो पाकिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं, आईएसआई को फंडिंग करनी है।
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनू के चिड़ावा में एक सेल्समैन को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फिरौती मांगने का कॉल आया। कॉलर ने व्हाट्सएप पर ग्रुप कॉल कर 50 लाख रुपये की मांग की और कहा कि पाकिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं और आईएसआई को फंडिंग करनी है। सेल्समैन ने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Trending Videos
चिड़ावा में एक युवक को विदेशी नंबरों से फिरौती की धमकी मिली है, जिसमें गोल्डी बराड़ और दाउद इब्राहिम के नाम पर 50 लाख रुपये की मांग की गई है। रविवार शाम से युवक को लगातार व्हाट्सएप कॉल आ रहे हैं, जिनकी संख्या अब तक 40 से अधिक हो गई है। डीएसपी विकास ढींढवाल ने थाने में कॉल उठाकर बात की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल भी कार्रवाई में जुट गई है और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jaisalmer News: 11 दिन से लापता मासूम सूरज की लाश जंगल में मिली, हड्डियों के अवशेष देख दहल उठे परिजन
एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के सेल्समैन को व्हाट्सएप ग्रुप यू आर अंडर अरेस्ट में जोड़ा गया और फिर ग्रुप कॉल आया। कॉल करने वालों ने दुकान का नाम लेकर सेल्समैन की पहचान कन्फर्म की और फिर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। उन्होंने दावा किया कि वे गोल्डी बराड़ के आदमी हैं और आईएसआई के लिए यह कहते हुए कि पाकिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं, फंडिंग के नाम पर पैसे मांग रहे हैं।
इस व्हाट्सएप ग्रुप में कई लोग जुड़े हुए हैं और उनसे भी फिरौती मांगी जा रही है. सेल्समैन ने बताया कि ग्रुप में भारत के कई लोग शामिल हैं और उनसे भी पैसे मांगे जा रहे हैं। ग्रुप में हिंदी के अलावा इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी आदि भाषाओं में बातचीत हो रही है, जिससे यह शक होता है कि बदमाशों का कोई इंटरनेशनल कनेक्शन हो सकता है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये बदमाश कहां से काम कर रहे हैं।