{"_id":"68a9c72dfded109d2702b008","slug":"jhunjhunu-news-killer-of-25-dogs-came-out-on-bail-rally-held-in-village-and-dj-played-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: 25 कुत्तों को गोली मारने वाले को मिली जमानत, गांव में निकली रैली और बजे DJ; विरोध भी हो रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: 25 कुत्तों को गोली मारने वाले को मिली जमानत, गांव में निकली रैली और बजे DJ; विरोध भी हो रहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनूं
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 23 Aug 2025 07:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Jhunjhunu News: पशु प्रेमी संगठनों ने इस घटना को लेकर कहा कि यह न केवल कानून का मजाक है बल्कि अपराधियों के हौसले बुलंद करने जैसा है। संगठनों ने सवाल उठाया कि आज कुत्तों का कातिल सम्मानित हो रहा है, तो कल को इंसानों का कातिल भी सेलिब्रिटी बना दिया जाएगा।
कुत्तों के कातिल आरोपी श्योचंद बावरिया रैली के दौरान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के कुमावास गांव में 25 कुत्तों को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी श्योचंद बावरिया की जमानत पर गांव में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। आरोपी की जेल से रिहाई के बाद न केवल उसका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत हुआ बल्कि लड्डू बांटकर और डीजे बजाकर जुलूस भी निकाला गया। इस स्वागत रैली का वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रेमी संगठनों में भारी आक्रोश है।
Trending Videos
जमानत पर जश्न, फूल-मालाएं और लड्डुओं से स्वागत
श्योचंद को जमानत मिलने के बाद जब वह गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसका स्वागत मानो किसी नेता की तरह किया। गाड़ी पर बैठाकर पूरे गांव में रैली निकाली गई। बस में बैठे श्योचंद को ग्रामीणों ने लड्डू खिलाए और जगह-जगह फूल-मालाएं पहनाई। इस दौरान डीजे पर गाने बजते रहे और भीड़ ने आरोपी का महिमामंडन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अधेड़ ने ढूंढ-ढूंढ कर 25 कुत्तों को मारी गोली, पूरा किया गांव वालों का बदला, जानें मामला
पशु प्रेमियों में गुस्सा, कहा- अपराधियों के हौसले बुलंद
आरोपी के स्वागत का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पशु प्रेमी संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि यह न केवल कानून का मजाक है बल्कि अपराधियों के हौसले बुलंद करने जैसा है। संगठनों ने सवाल उठाया कि आज कुत्तों का कातिल सम्मानित हो रहा है, तो कल को इंसानों का कातिल भी सेलिब्रिटी बना दिया जाएगा।
पशु संरक्षण कानून का उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की मांग
पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार जहां पशु संरक्षण पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं ग्रामीणों द्वारा इस तरह हत्यारे का सम्मान करना निंदनीय है। अधिनियम 1960 और आईपीसी की धारा 429 के तहत बेजुबान जानवरों की हत्या करना गंभीर अपराध है। इसके बावजूद आरोपी का सार्वजनिक स्वागत न्याय व्यवस्था और संवेदनशीलता का उपहास है।
दो अगस्त को 25 कुत्तों की गोली मारकर हत्या
गौरतलब है कि दो अगस्त को झुंझुनूं जिले के कुमावास गांव में श्योचंद बावरिया पुत्र सुरजाराम ने बंदूक से गोली मारकर 25 कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया था। बताया गया कि उसने ढूंढ-ढूंढ कर कुत्तों को निशाना बनाया। बाद में पूरे गांव में खून से लथपथ कुत्तों के शव मिले।
वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई
चार अगस्त को घटना का वीडियो सामने आया, जिसके बाद हमीरी कलां गांव की पूर्व सरपंच सरोज झांझड़िया ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद 18 अगस्त को श्योचंद को गिरफ्तार किया था। हालांकि 22 अगस्त को उसे जमानत मिल गई और रिहाई के बाद उसने थाने के बाहर ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला।
यह भी पढ़ें- Weather: करौली में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहाल; बांधों और नदियों का जलस्तर बढ़ा, कई गांवों का संपर्क टूटा
कुत्तों से मवेशियों और बच्चों को खतरा बताई वजह
श्योचंद और उसके समर्थक ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते लगातार उनकी बकरियों और मवेशियों पर हमला कर रहे थे। यहां तक कि बुजुर्गों और बच्चों को भी निशाना बना रहे थे। इसी गुस्से में श्योचंद ने कुत्तों की हत्या कर दी।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि श्योचंद बावरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई होगी।