{"_id":"68cd04bfa1a892e5160bd2ad","slug":"jhunjhunu-news-road-accident-in-chirawa-bus-rams-into-bike-killing-2-riders-driver-conductor-absconded-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: चिड़ावा में भीषण सड़क हादसा, बस की जोरदार टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, ड्राइवर-कंडक्टर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: चिड़ावा में भीषण सड़क हादसा, बस की जोरदार टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, ड्राइवर-कंडक्टर फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:52 PM IST
सार
कल देर रात हुए चिड़ावा के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे मंड्रेला सर्किल के पास जयपुर से अमृतसर जा रही बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो बाइक सवारों की मौत हो गई।
विज्ञापन
चिड़ावा के पास भीषण सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के चिड़ावा में गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। हादसा रात करीब 11 बजे मंड्रेला सर्किल स्थित नीलकंठ होटल के सामने हुआ, जब जयपुर से अमृतसर जा रही एक बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बस के नीचे फंस गई और काफी दूर तक घसीटती चली गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइक सवार सूरजगढ़ रोड से बाईपास पर आकर मंड्रेला रोड की ओर मुड़ रहे थे। इसी दौरान देवराज ट्रेवल्स की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस में बैठी लंबी दूरी की सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर और कंडक्टर बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने दूसरी बस बुलवाकर यात्रियों को रवाना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan Cyber Crime News: Cyber Crime News: मालवेयर और साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए राजस्थान पुलिस की एडवाइजरी जारी, जानिए कैसे बचें...
दुर्घटना की जानकारी पर चिड़ावा थाने से एएसआई कैलाश कुमार, कांस्टेबल योगेश शर्मा और जोगेंद्र बराला मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल भेजा। दोनों मृतकों के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने एक युवक के क्षतिग्रस्त मोबाइल से सिम निकालकर उसकी पहचान 24 वर्षीय विक्रम सिंह तंवर पुत्र इंद्र सिंह, निवासी वार्ड नंबर 14, बुहाना के रूप में की। वहीं दूसरे मृतक की पहचान 45 वर्षीय धर्मवीर सिंह राजपूत पुत्र समुंदर सिंह, निवासी बड़तल्ला मोहल्ला, बुहाना के रूप में हुई।
पुलिस को जानकारी मिली कि विक्रम सिंह का बड़ा भाई रोशन सिंह तंवर अपने परिवार के साथ चिड़ावा में पिलानी रोड पर गैस एजेंसी के पास रहता है। उसे सूचना देकर अस्पताल बुलाया गया, जहां उसने दोनों मृतकों की शिनाख्त की। विक्रम अविवाहित था, जबकि धर्मवीर सिंह शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक बुहाना में एक ही मोहल्ले में आमने-सामने रहते थे।
फिलहाल दोनों शवों को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और बाइक को जब्त कर लिया है और परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।