{"_id":"689d9ee7d02da0c96f06e231","slug":"protectors-of-law-became-predators-constable-brutally-assaulted-a-youth-in-the-police-station-beat-him-so-badly-that-the-vein-of-his-hand-was-cut-by-the-glass-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-3284988-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: थाने में युवक से बर्बरता, इतना पीटा कि कट गई हाथ की नस, कांस्टेबल लाइन हाजिर, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: थाने में युवक से बर्बरता, इतना पीटा कि कट गई हाथ की नस, कांस्टेबल लाइन हाजिर, जांच शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Thu, 14 Aug 2025 06:37 PM IST
सार
मारपीट के दौरान तारीफ का हाथ शीशे के दरवाजे से टकराने पर दरवाजा टूट गया और कांच के टुकड़ों से उसकी नस कट गई। गंभीर हालत में उसे बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर जांच चिड़ावा डीएसपी को सौंपी गई है।
विज्ञापन
पीड़ित युवक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनूं जिले के मंड्रेला थाने के कांस्टेबल पर पूछताछ के दौरान एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। चुरू के रावतसर निवासी मोहम्मद तारीफ के साथ पूछताछ के दौरान कांस्टेबल मुकेश कुमार और एक अन्य व्यक्ति ने कथित तौर पर मारपीट की, जिससे तारीफ का हाथ शीशे के दरवाजे से टकराया और दरवाजा टूट गया। दरवाजे में लगे कांच के टुकड़े तारीफ के लगने से नस कट गई और खून बहने लगा।
गंभीर हालत में उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी बृजेश उपाध्याय ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर जांच चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल को सौंपी। तारीफ ने बताया कि मंगलवार को कांस्टेबल मुकेश ने फोन कर उसे थाने बुलाया। उसके खिलाफ मजदूरी के 12 हजार रुपये के विवाद की मौखिक शिकायत थी। तारीफ का कहना है कि उसने 10 हजार रुपये पहले ही दे दिए थे और बाकी राशि देने से इनकार नहीं किया था।
ये भी पढ़ें- रिश्वत मामले में BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को मिली जमानत, राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं
थाने पहुंचने पर कांस्टेबल ने गाली-गलौज और लात-घूंसे से मारपीट की। मारपीट के दौरान वो शीशे के दरवाजे से टकरा गया। टूटे कांच से उसकी नस कट गई। उसे पहले मंड्रेला सीएचसी और फिर बीडीके अस्पताल ले जाया गया। थानाधिकारी सुरेश रोनल ने दावा किया कि तारीफ ने आवेश में आकर खुद शीशे पर हाथ मारा, जिससे चोट लगी। एसपी ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
Trending Videos
गंभीर हालत में उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी बृजेश उपाध्याय ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर जांच चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल को सौंपी। तारीफ ने बताया कि मंगलवार को कांस्टेबल मुकेश ने फोन कर उसे थाने बुलाया। उसके खिलाफ मजदूरी के 12 हजार रुपये के विवाद की मौखिक शिकायत थी। तारीफ का कहना है कि उसने 10 हजार रुपये पहले ही दे दिए थे और बाकी राशि देने से इनकार नहीं किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- रिश्वत मामले में BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को मिली जमानत, राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं
थाने पहुंचने पर कांस्टेबल ने गाली-गलौज और लात-घूंसे से मारपीट की। मारपीट के दौरान वो शीशे के दरवाजे से टकरा गया। टूटे कांच से उसकी नस कट गई। उसे पहले मंड्रेला सीएचसी और फिर बीडीके अस्पताल ले जाया गया। थानाधिकारी सुरेश रोनल ने दावा किया कि तारीफ ने आवेश में आकर खुद शीशे पर हाथ मारा, जिससे चोट लगी। एसपी ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।