सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jhunjhunu News ›   They started celebrating even before our defeat by taunting Chairman Nagma Bano

Jhunjhunu: ‘हमारी हार से पहले ही मनाने लगे जश्न, एक-एक अवैध काम पर करूंगी कार्रवाई’- सभापति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू Published by: झुंझुनू ब्यूरो Updated Wed, 25 Sep 2024 02:07 PM IST
सार

Jhunjhunu: हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद हुई मीडिया से रूबरू हुई सभापति नगमा बानो ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद जनता के सभी काम रोक दिए गए हैं। पिछले 9 महीने में सिर्फ नगर परिषद में दलाल बढ़े है, जो सिर्फ अवैध काम करवा रहे हैं।

विज्ञापन
They started celebrating even before our defeat by taunting Chairman Nagma Bano
सभापति नगमा बानो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद आज वह मीडिया से रूबरू हुई और इन्होंने अभी तक उनके खिलाफ जो कार्रवाई हुई उसको राजनीतिक से प्रेरित करार दिया। उनका कहना था कि 60 में से 53 पार्षदों के बहुमत से वह सभापति बनी। वहीं विपक्षी पार्टी लोकसभा, विधानसभा, सभापति लगातार चुनाव हारती आई।
Trending Videos


अब विधानसभा उपचुनाव सामने है तो उनके पास कोई मुद्दा नहीं था, जिसके चलते इनको लगा कि कुछ तो किया जाए और इसी के चलते पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। लेकिन हाईकोर्ट ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीएलबी द्वारा पद के दुरुपयोग मामले में सभापति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, जिसके दो प्रमुख बिंदु थे सभापति के ससुर तैयब अली द्वारा सरकारी गाड़ी का उपयोग, वहीं बगैर निर्माण स्वीकृति के चुरू रोड पर सड़क सीमा में कमर्शियल कंपलेक्स बनाने का भी इन पर आरोप था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन्हीं दो बिंदुओं पर स्वायत शासन विभाग ने प्राथमिक दृष्टि से सभापति को आरोपी मानते हुए नोटिस जारी किया था। बता दें कि नगरीय विकास और स्वायत शासन मंत्री हाल ही में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ में दौरे पर आए थे तो उन्होंने वहां पर बड़ा बयान दिया था। जिसमें कहा था कि सोमवार को जयपुर की मेयर के मामले में और झुंझुनू की नगर परिषद सभापति के मामले में आपको कार्रवाई देखने को मिलेगी। उसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि झुंझुनू नगर परिषद सभापति पर भी निलंबन की तलवार लटक चुकी है, लेकिन झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने हाईकोर्ट की शरण ली और उन्हें हाईकोर्ट ने राहत प्रदान की, जिसके बाद वे आज मीडिया से रूबरू हुई।

उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन होते ही उनके खिलाफ जाल बिछा दिया गया और सरकार की इसके पीछे मंशा सही नहीं थी, जिसके कारण ही उनको हाईकोर्ट में जाना पड़ा। नगमा बानो ने कहा कि हमारी हार हुई नहीं, उससे पहले ही विपक्षियों द्वारा जश्न मनाए जाने लगा इससे तो लगता है कि हमारी हार के भी उनकी जीत से ज्यादा चर्चे रहे। नगमा बानो ने कहा कि सत्ता परिवर्तन होने के बाद अधिकारी और कर्मचारी भी दबाव में डरते हुए काम कर रहे हैं।

वहीं झुंझुनू नगर परिषद में ऐसे लोगों का बोलबाला हो गया जिनका नगर परिषद से कोई लेना-देना नहीं है। यहां पर उनका इशारा दलाल टाइप के लोगों की तरफ कहे तो भी अतिश्योक्ति नहीं होगी। वहीं आपको बता दें कि निलंबन की आशंकाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी की तरफ से संभावित सभापति के नाम भी मीडिया में सामने आने लगे। इस सवाल के जवाब में नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन सबको मेरा नमस्कार है। प्रेस वार्ता में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष खलील बुडाना, उपसभापति राकेश झाझड़िया, पार्षद प्रदीप सैनी सहित बड़ी संख्या में पार्षद गण एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed