{"_id":"66f121ecc67277a85b0e4862","slug":"udh-minister-kharras-statement-created-panic-said-mayor-munesh-gurjars-chair-will-go-also-told-about-whose-number-will-be-next-said-one-state-one-election-will-be-implemented-in-every-situation-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-2137380-2024-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: मेयर मुनेश की कुर्सी जाएगी, अगला नंबर भी जानता हूं; यूडीएच मंत्री खर्रा के बयान से खलबली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: मेयर मुनेश की कुर्सी जाएगी, अगला नंबर भी जानता हूं; यूडीएच मंत्री खर्रा के बयान से खलबली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Mon, 23 Sep 2024 02:46 PM IST
सार
Jhunjhunu: हेरिटेज नगर निगम की महापौर पर सोमवार को किसी भी वक्त कार्रवाई हो सकती है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने झुंझुनू दौरे के दौरान रविवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए मुनेश गुर्जर पर कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए थे।
विज्ञापन
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनूं के सूरजगढ़ दौरे पर आए UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जयपुर हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर को लेकर कहा कि सोमवार को आपको खबर मिल जाएगी। जिससे यह संभावना बन गई है कि सोमवार को मुनेश गुर्जर का निलंबन तय है। मंत्री झाबरसिंह खर्रा के बयान के बाद से ये माना जा रहा है कि सरकार ने अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है।
सोमवार को मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया जाएगा। इसके बाद करीब एक हफ्ते से ज्यादा समय से चल रही उठापटक को भी एक बार विराम लग जाएगा। सूरजगढ़ में एक सवाल के जवाब में यूडीएच मंत्री ने झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो को लेकर भी इशारों ही इशारों में कहा कि सभापति नगमा बानो पर भी आरोप हैं। उन्हें लेकर भी एक दो दिन में आपको अवगत करवा दिया जाएगा। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मंत्रीमंडलीय उप समिति गठित होने के बाद प्रदेश में निकायों के पुनर्सीमांकन और पुर्नगठन का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार हर हाल में एक राज्य एक चुनाव को लागू करके रहेगी। आपको बता दें कि झुंझुनू सभापति नगमा बानो पर पद के दुरुपयोग व अनियमितता की शिकायत की गई थी। जिसकी जांच करवाई गई। जांच में सभापति नगमा बानो पर दो आरोप तय किए गए हैं। इनमें एक आरोप नगर परिषद के कार्यों में उनके ससुर तैयब अली का हस्तक्षेप व राजकीय वाहन का उपयोग किया जाना पाया गया है। वहीं एक शिकायत में सामने आया है कि सभापति के ससुर तैयब अली द्वारा चूरू रोड थ्री डॉट्स चिल्ड्रन स्कूल के पास बिना नगर परिषद की स्वीकृति के अवैध कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया।
वहीं कॉम्प्लेक्स का कुछ हिस्सा बिल्डिंग लाइन से बाहर रोड पर अनाधिकृत अतिक्रमण किया गया है। यह शिकायत भी जांच में सही मिली है। जिसके बाद 10 सितंबर को डीएलबी डायरेक्टर ने स्पष्टीकरण नोटिस नगर परिषद आयुक्त को दिया था, जिसमें तीन दिन में जवाब मांगा गया था। संभावना है कि इसी मामले में सभापति नगमा बानो को निलंबित किया जा सकता है।
Trending Videos
सोमवार को मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया जाएगा। इसके बाद करीब एक हफ्ते से ज्यादा समय से चल रही उठापटक को भी एक बार विराम लग जाएगा। सूरजगढ़ में एक सवाल के जवाब में यूडीएच मंत्री ने झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो को लेकर भी इशारों ही इशारों में कहा कि सभापति नगमा बानो पर भी आरोप हैं। उन्हें लेकर भी एक दो दिन में आपको अवगत करवा दिया जाएगा। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मंत्रीमंडलीय उप समिति गठित होने के बाद प्रदेश में निकायों के पुनर्सीमांकन और पुर्नगठन का काम किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सरकार हर हाल में एक राज्य एक चुनाव को लागू करके रहेगी। आपको बता दें कि झुंझुनू सभापति नगमा बानो पर पद के दुरुपयोग व अनियमितता की शिकायत की गई थी। जिसकी जांच करवाई गई। जांच में सभापति नगमा बानो पर दो आरोप तय किए गए हैं। इनमें एक आरोप नगर परिषद के कार्यों में उनके ससुर तैयब अली का हस्तक्षेप व राजकीय वाहन का उपयोग किया जाना पाया गया है। वहीं एक शिकायत में सामने आया है कि सभापति के ससुर तैयब अली द्वारा चूरू रोड थ्री डॉट्स चिल्ड्रन स्कूल के पास बिना नगर परिषद की स्वीकृति के अवैध कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया।
वहीं कॉम्प्लेक्स का कुछ हिस्सा बिल्डिंग लाइन से बाहर रोड पर अनाधिकृत अतिक्रमण किया गया है। यह शिकायत भी जांच में सही मिली है। जिसके बाद 10 सितंबर को डीएलबी डायरेक्टर ने स्पष्टीकरण नोटिस नगर परिषद आयुक्त को दिया था, जिसमें तीन दिन में जवाब मांगा गया था। संभावना है कि इसी मामले में सभापति नगमा बानो को निलंबित किया जा सकता है।