{"_id":"689a053c91e42dabb50adce3","slug":"union-agriculture-minister-shivraj-singhs-big-statement-indus-water-is-going-to-come-to-rajasthans-land-pandit-nehru-cheated-the-country-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-3275223-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: 'सिंधु का पानी राजस्थान की धरा पर आने वाला है', केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने दिखाया सपना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: 'सिंधु का पानी राजस्थान की धरा पर आने वाला है', केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने दिखाया सपना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Mon, 11 Aug 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन
सार
Jhunjhunu News: शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और नेहरू ने देश के साथ बेईमानी की। उन्होंने सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दे दिया और इसके लिए पैसे भी दिए।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनू में एक दिन के दौरे पर आए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए एक बड़ा सपना दिखाया। उन्होंने कहा कि सिंधु समझौता रद्द होने के बाद सिंधु नदी का पानी अब राजस्थान को मिलेगा। इससे प्रदेश के खेत पानी से लबालब होंगे और फसलें लहलहा उठेंगी। उन्होंने बताया कि एक ओर यमुना का पानी और दूसरी ओर चंबल का पानी पहले से आ रहा है, अब सिंधु का पानी भी राजस्थान की धरा पर बहेगा।

Trending Videos
यह भी पढ़ें- Rajasthan: 15 अगस्त को दिल्ली-MP में धमाका करने का प्लान था, जयपुर और टोंक से तीन नाबालिग समेत छह गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू पर लगाए गंभीर आरोप
शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और नेहरू ने देश के साथ बेईमानी की। उन्होंने सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दे दिया और इसके लिए पैसे भी दिए। पाकिस्तान ने इन पैसों से नहरें बनाई, जिससे आतंकवादियों के भारत में घुसने का रास्ता आसान हो गया। उन्होंने कहा कि पहलगाम जैसी घटनाएं इसी गलती का नतीजा हैं।
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का जिक्र कर कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा और अब सिंधु समझौता रद्द होने से राजस्थान को सीधा फायदा मिलेगा।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला
शिवराज चौहान ने राहुल गांधी और इंडी गठबंधन को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि ये लोग राष्ट्रविरोधी ताकतों के दबाव में भारत को देश और विदेश में बदनाम कर रहे हैं। पहले ईवीएम पर सवाल उठाए, फिर जब चुनाव आयोग ने शपथ पत्र मांगा और सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई, तो चुप हो गए। अब वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं।
चौहान ने चुनौती देते हुए पूछा कि क्या कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल, बंगाल में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी से सरकारें बनीं? क्या खुद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव और ओवैसी भी ऐसी गड़बड़ी से चुनाव जीते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनका गठबंधन सिर्फ इस ताक में रहते हैं कि भारतीय सेना का विमान गिरे, ताकि प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम किया जा सके।
यह भी पढ़ें- Tonk News: टोंक में फसल बीमा क्लेम वितरण, लेकिन अधिकारियों और विधायकों को नहीं पता कितने किसान हुए लाभान्वित
स्वदेशी अपनाने का आह्वान
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने मौजूद किसानों और जनता को स्वदेशी सामान के उपयोग का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील है कि हम अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली हर वस्तु स्वदेशी खरीदें। इससे देश का पैसा देश में रहेगा, आर्थिक ताकत बढ़ेगी और छोटे-छोटे उद्योगों को विकास का अवसर मिलेगा।