{"_id":"684a4791d411ccae580ea3c9","slug":"while-levelling-serious-allegations-against-the-police-he-said-drug-addicts-can-find-drug-dealers-then-why-cant-the-police-find-them-he-also-openly-supported-bollywood-star-mamta-kulkarni-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-3051105-2025-06-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: नशे के खिलाफ उतरीं महामंडलेश्वर ईश्वरी नंद गिरी, ममता कुलकर्णी को लेकर कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: नशे के खिलाफ उतरीं महामंडलेश्वर ईश्वरी नंद गिरी, ममता कुलकर्णी को लेकर कही ये बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनूं
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Thu, 12 Jun 2025 09:17 AM IST
विज्ञापन
सार
महामंडलेश्वर ईश्वरी नंद गिरी ने झुंझुनूं में नशा मुक्ति यात्रा की शुरुआत करते हुए पुलिस-प्रशासन से सवाल पूछे और नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ममता कुलकर्णी का समर्थन किया।
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी पहुंची झुंझुनू,
विज्ञापन
विस्तार
प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं साध्वी ईश्वरी नंद गिरी महाराज बुधवार को झुंझुनूं पहुंचीं। सुनारों की बगीची में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ऐलान किया कि वे नशे के खिलाफ दो साल की यात्रा पर निकली हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने राजस्थान के चारभुजानाथ (मेवाड़) क्षेत्र से की है। उन्होंने कहा कि "नशा नाश का कारण है" और सवाल उठाया कि जब नशे के सौदागर आम लोगों तक आसानी से पहुंचते हैं, तो फिर पुलिस तक क्यों नहीं?
पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल
महामंडलेश्वर ने नशे के कारोबार पर पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आमजन का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत नशे के फैलाव में शामिल है। उन्होंने अपील की कि प्रशासन को सक्रियता से नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने साधु के भेष में लोगों द्वारा नशा फैलाने पर भी विरोध जताया।
हिन्दू राष्ट्र और गौ माता को ‘राज्य माता’ का दर्जा देने की मांग
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर ईश्वरी नंद गिरी ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की वकालत की और देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक कदम है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 13 को आएंगे बांसवाड़ा, व्यापक स्तर पर हो रही तैयारियां
ममता कुलकर्णी का समर्थन
ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर उठे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि धर्म के प्रचार में आगे आने वालों का विरोध स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि ममता कुलकर्णी सनातन धर्म का प्रचार कर रही हैं, लेकिन “विधर्मी लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही।”
समाज में बिगड़ते संस्कारों पर चिंता
महामंडलेश्वर ने समाज में बढ़ती हिंसा और अपराध को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आजकल पति की हत्या कर उसके शव को फ्रीज या ड्रम में छिपाने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो संस्कारों की कमी को दर्शाती हैं। उन्होंने माताओं से अपील की कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार दें, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आए।
Trending Videos
पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल
महामंडलेश्वर ने नशे के कारोबार पर पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आमजन का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत नशे के फैलाव में शामिल है। उन्होंने अपील की कि प्रशासन को सक्रियता से नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने साधु के भेष में लोगों द्वारा नशा फैलाने पर भी विरोध जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिन्दू राष्ट्र और गौ माता को ‘राज्य माता’ का दर्जा देने की मांग
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर ईश्वरी नंद गिरी ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की वकालत की और देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक कदम है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 13 को आएंगे बांसवाड़ा, व्यापक स्तर पर हो रही तैयारियां
ममता कुलकर्णी का समर्थन
ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर उठे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि धर्म के प्रचार में आगे आने वालों का विरोध स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि ममता कुलकर्णी सनातन धर्म का प्रचार कर रही हैं, लेकिन “विधर्मी लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही।”
समाज में बिगड़ते संस्कारों पर चिंता
महामंडलेश्वर ने समाज में बढ़ती हिंसा और अपराध को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आजकल पति की हत्या कर उसके शव को फ्रीज या ड्रम में छिपाने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो संस्कारों की कमी को दर्शाती हैं। उन्होंने माताओं से अपील की कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार दें, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आए।