{"_id":"65955ebfb401c0c48a0f3f96","slug":"minister-avinash-gehlot-ending-corruption-in-rajasthan-priority-of-bjp-government-2024-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: मंत्री गहलोत बोले- कांग्रेस सरकार में चरम पर था भ्रष्टाचार, इसे खत्म करना हमारी सरकार की प्राथमिकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: मंत्री गहलोत बोले- कांग्रेस सरकार में चरम पर था भ्रष्टाचार, इसे खत्म करना हमारी सरकार की प्राथमिकता
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, ब्यावर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Wed, 03 Jan 2024 06:48 PM IST
सार
Minister Avinash Gehlot: कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था, इसे खत्म करना भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है। सरकार जीरो टोरेंस पर काम करेगी।
विज्ञापन
मंत्री अविनाश गहलोत का किया गया जोरदार स्वागत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अविनाश गहलोत बुधवार को पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र जैतारण पहुंचे। इससे पहले वह रास्ते में ब्यावर जिला मुख्यालय पर रुके। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।
Trending Videos
ज्योतिबा फूले सर्किल पर माली समाज की तरफ से मंत्री गहलोत का स्वागत किया गया। इस दौरान गहलोत ने महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। यहां मीडिया से बात करते हुए मंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था, इसे खत्म करना भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है। सरकार जीरो टोरेंस पर काम करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना सबका साथ और सबका विकास है, इसी बात को ध्यान रखते हुए प्रदेश सरकार काम करेगी। मंत्री गहलोत ने कहा कि ब्यावर नया जिला बना है, इसके विकास के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर, जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।