{"_id":"67f7b4767ca66c64780e4973","slug":"now-the-mla-was-seen-trying-to-pacify-the-society-in-sawai-madhopur-2025-04-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: गंगाजल प्रकरण के बाद बैकफुट पर BJP, अब सवाई माधोपुर में समाज को साधने में नजर आए विधायक; गाया गीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: गंगाजल प्रकरण के बाद बैकफुट पर BJP, अब सवाई माधोपुर में समाज को साधने में नजर आए विधायक; गाया गीत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 10 Apr 2025 05:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan: ज्ञानदेव आहूजा द्वारा ंमंदिर के शुद्धिकरण मामले के बाद विपक्ष भाजपा पर दलित विरोधी होने की बात कर रही है। ऐसे में सवाई माधोपुर में भजनलाल शर्मा के विधायक दलितों को साधने के लिए मंच पर गाना गा रहे हैं।

गाना गाते विधायक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री एवं खंडार विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र गोठवाल एक कार्यक्रम में मंच से गाना गाते नजर आए। यह आयोजन सवाई माधोपुर जिले में आयोजित किया गया था, जिसमें गोठवाल ने आंबेडकर के सम्मान में भावनात्मक गीत प्रस्तुत किया। उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद लोग भी सुर में सुर मिलाते नजर आए।

Trending Videos
पढ़ें: ज्ञानदेव आहूजा पर जातीय उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करने की मांग, लोगों ने निकाली जूली के समर्थन में रैली
विज्ञापन
विज्ञापन
यह पूरा घटनाक्रम उस समय सामने आया जब भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के बयान और गंगाजल छिड़कने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगा रही है। ऐसे में गोठवाल का यह कदम दलित समाज को साधने की एक सधी हुई राजनीतिक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।कार्यक्रम में गोठवाल का यह भावनात्मक प्रस्तुतीकरण न केवल माहौल को भावुक बना गया, बल्कि भाजपा की ओर से दलित समुदाय के प्रति सम्मान और समर्थन जताने की एक कोशिश भी प्रतीत हुई।