{"_id":"656b2c0ec0b82da0fc0587c5","slug":"rajasthan-election-result-kanak-bowed-to-neelkanth-mahadev-for-victory-in-dausa-2023-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Election Result: जीत के लिए लगे नीलकंठ महादेव के कनक दंडवत, BJP प्रत्याशी के जीतने की मन्नत मांगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Election Result: जीत के लिए लगे नीलकंठ महादेव के कनक दंडवत, BJP प्रत्याशी के जीतने की मन्नत मांगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 02 Dec 2023 06:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan Election Result: राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज, यह सब आने वाली कल यानी तीन दिसंबर को साफ हो जाएगा। लेकिन प्रत्याशियों की बात की जाए तो उनके समर्थकों सहित कोई भी पूर्ण विश्वास में नहीं है कि वह चुनाव जीतेंगे या सामने वाला कोई और, इसके लिए बीजेपी समर्थकों ने कनक दंडवत करते हुए पहाड़ी पर बाबा नीलकंठ मंदिर में पहुंचे, जहां महाआरती का आयोजन भी हुआ।

नीलकंठ महादेव के कनक दंडव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान खत्म होने के बाद चुनावी प्रत्याशी अपने-अपने अनुसार अपनी-अपनी हार जीत की गणना करने में लगे हुए हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी शंकरलाल शर्मा के समर्थकों ने शनिवार लगभग सुबह आठ बजे मंदिर की तलहटी से कनक दंडवत लगाते हुए बाबा नीलकंठ के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने सामूहिक महाआरती की और भाजपा प्रत्याशी शंकरलाल शर्मा के विजयी होने की मन्नत मांगी।

Trending Videos

प्रवीण शर्मा ने बताया कि हम लोग भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं और कल परिणाम आने वाले हैं। उससे पूर्व ही शंकरलाल शर्मा की भारी मतों से जीत की मनोकामना मांगने आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दूसरी ओर गजेंद्र झाला ने बताया कि चुनाव से पूर्व भी हम लोगों ने बाबा से शंकरलाल शर्मा को टिकट देने की मांग की थी, जिसको बाबा ने पूरा किया। अब विजयी होने की मनोकामना लेकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने जा रहे हैं। हमें आशा है कि बाबा हमारी इस मनोकामना को भी कल मतगणना होते ही पूरी करेंगे।