सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajasthan News: Beniwal returned his government security, posted on social media, know what is the matter

Rajasthan News: बेनीवाल ने अपनी सरकारी सुरक्षा वापस लौटाई, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, जानें क्या है मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Mon, 28 Apr 2025 10:49 AM IST
विज्ञापन
सार

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार को अपनी सुरक्षा वापस लौटा दी है। एक्स पर साझा अपनी पोस्ट में उन्होंने मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब मुझे आपकी सुरक्षा की जरूरत नहीं है।

Rajasthan News: Beniwal returned his government security, posted on social media, know what is the matter
राजस्थान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान की सियासत में आज उस वक्त हलचल मच गई जब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी सुरक्षा हटाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने खुद की सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मियों को वापस भेजकर सीधा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को निशाने पर लिया। बेनीवाल ने सोशल मीडिया एप एक्स पर पोस्ट कर इस फैसले की जानकारी दी और सरकार पर तीखा हमला बोला।

loader
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन


बेनीवाल ने लिखा कि उन्हें विगत कई वर्षों से चार सुरक्षाकर्मी आधुनिक हथियारों के साथ उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन मौजूदा सरकार ने आते ही संख्या घटाकर दो कर दी और अब उनसे भी आधुनिक हथियार वापस लेकर पिस्टल जैसा हथियार सौंपा गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल करते हुए कहा कि क्यों मेरी सुरक्षा में लगातार कटौती की जा रही है, जबकि इंटेलिजेंस इनपुट मेरे खिलाफ खतरे की बात कह रहे हैं?

ये भी पढ़ें: Sri Ganganagar News: सीमावर्ती क्षेत्र में प्रशासन अलर्ट, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की तो होगी कार्रवाई

बेनीवाल ने दावा किया कि 25 अप्रैल को राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों ने उन्हें दूरभाष पर जान का खतरा बताते हुए एस्कॉर्ट और सुरक्षा देने की बात कही थी। बावजूद इसके वे जयपुर में सार्वजनिक कार्यक्रमों और प्रेसवार्ताओं में बिना पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के शामिल हो रहे हैं।

सांसद ने सवाल किया कि जब इंटेलिजेंस अलर्ट मौजूद है तो फिर श्रेणी के मुताबिक सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? उन्होंने नागौर के एसपी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि क्या नागौर एसपी अब केंद्र और राज्य की इंटेलिजेंस एजेंसियों से बड़े हो गए हैं, जो कह रहे हैं कि सुरक्षा सिर्फ नागौर जिले में मिलेगी?



अपनी पोस्ट में मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, मेरी सुरक्षा अब आपके भरोसे नहीं है। राजस्थान के जवान और किसान मेरी असली ताकत हैं। अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए।

ये भी पढ़ें: Sikar News: फतेहपुर के नबीपुरा गांव के पास अचानक मार्शल गाड़ी में लगी आग, जिंदा जला युवक

उन्होंने दो टूक शब्दों में यह भी कहा कि उनके जोश और जुनून के पीछे राजस्थान की आम जनता, गरीब और किसान का आशीर्वाद है, जो किसी भी सरकारी सुरक्षा से कहीं बड़ा है।

सांसद हनुमान बेनीवाल के इस फैसले ने प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। एक तरफ जहां उनके समर्थक इसे साहसिक कदम बता रहे हैं, वहीं विपक्षी इसे सरकार की नाकामी करार दे रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed