Rajsamand: नाथद्वारा के दीपक बागोरा ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल लॉन टेनिस टीम में हुआ चयन
राजसमंद जिले के नाथद्वारा निवासी दीपक बागोरा ने लॉन टेनिस की अंतरराष्ट्रीय टीम में चयनित होकर नगर का नाम गौरवान्वित किया है। दीपक यूरोप के पुर्तगाल में होने वाली वर्ल्ड लॉन टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे इस प्रतियोगिता में जगदीश तंवर की कप्तानी में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।
दीपक उदयपुर संभाग के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें लॉन टेनिस में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिला है। इस उपलब्धि से पूरे नाथद्वारा नगर में खुशी का माहौल है। नगर के विभिन्न संगठनों और खेल प्रेमियों ने दीपक का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
दीपक बागोरा ने बताया कि उन्होंने करीब चार-पांच साल पहले लॉन टेनिस खेलना शुरू किया था। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जगदीश तंवर के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से वे इस खेल में लगातार आगे बढ़ते गए। दीपक ने बताया कि जयपुर में आयोजित अपनी पहली प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक ITF (इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन) की छह प्रतियोगिताएं जीतकर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने इस अवसर पर नाथद्वारा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का टेनिस कोर्ट बनवाने के लिए पूर्व विधायक डॉ. सी.पी. जोशी का भी आभार व्यक्त किया।
पढ़ें: बालोतरा में डॉक्टर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना
वहीं, खेलप्रेमी प्रवीण सनाढ्य ने दीपक की मेहनत, समर्पण और जुनून को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि दीपक का जीवन इस बात का उदाहरण है कि अगर दिल में जुनून हो, तो उम्र और संसाधनों की कमी भी सफलता के रास्ते में रोड़ा नहीं बनती।
दीपक बागोरा ने नाथद्वारा जैसी छोटी जगह से निकलकर वैश्विक खेल मंच पर नगर और जिले का नाम रोशन किया है। सीमित संसाधनों के बावजूद उनकी लगन और निरंतर अभ्यास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। अब वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिससे पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल है।