{"_id":"68666beee490b6fe1404a7a9","slug":"hindu-organizations-protested-against-taking-out-tazia-procession-at-kumbhalgarh-fort-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-3126674-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: कुंभलगढ़ दुर्ग पर ताजिया निकालने को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध, सैकड़ों लोग जुटे, नारेबाजी की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: कुंभलगढ़ दुर्ग पर ताजिया निकालने को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध, सैकड़ों लोग जुटे, नारेबाजी की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Thu, 03 Jul 2025 06:40 PM IST
विज्ञापन
कुंभलगढ़ दुर्ग पर ताजिए निकालने को लेकर हिंदू संगठनों का जन्म समूह दुर्ग मार्ग पर विरोध प्रदर्
विज्ञापन
विश्व धरोहर कुंभलगढ़ दुर्ग के अंदर मुस्लिम समाज द्वारा ताजिए निकाले जाने को लेकर हिंदू संगठनों ने केलवाड़ा में विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के आह्वान पर केलवाड़ा कस्बा पूरी तरह बंद रहा। इस दौरान कस्बे की सड़कों पर जगह-जगह टायर जलाकर विरोध किया और नारेबाजी भी की गई।
Trending Videos
दरअसल, कुंभलगढ़ दुर्ग भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन है और यह वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म स्थल भी है। जहां, ताजिए निकालने की घटना को लेकर हिंदू संठगनों ने नाराजगी जताई। साथ ही गुस्साए लोगों ने पुरातत्व विभाग के खिलाफ भी नारेबाजी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:राजमहल में बजरी माफियाओं की ट्रॉली से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीण बीते 14 घंटे से धरने पर बैठे
हिंदू संगठनों के आक्रोशित कार्यकर्ता कुंभलगढ़ दुर्ग की ओर रवाना हुए, प्रशासन ने संभावित विवाद की स्थिति को देखते हुए कुंभलगढ़ दुर्ग पर मोहर्रम के जुलूस को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए। जिलेभर से लगभग 200 पुलिस जवानों का जाब्ता तैनात कर मार्ग की पूरी तरह से नाकेबंदी की गई। कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी जायज मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और शीघ्र समाधान किया जाएगा।
विधायक राठौड़ ने कहा, मैं आप सभी के साथ हूं। अभी तलवार निकालने की जरूरत नहीं है, कलम से भी काम हो रहा है। यदि आवश्यकता पड़ी, तो तलवार भी निकाली जाएगी। अगर, मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो मैं भी इस्तीफा देकर आप लोगों के बीच आकर बैठ जाऊंगा, मुझे विधायक पद की कोई आवश्यकता नहीं है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस को मिला नया डीजीपी, 1991 बैच के आईपीएस राजीव शर्मा संभालेंगे कमान
प्रशासनिक अमला रहा तैनात
घटना के दौरान कुंभलगढ़ दुर्ग पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बृजमोहन गुप्ता, दो एएसपी-रजत विश्नोई एवं महेंद्र पारीक, डीवाईएसपी ज्ञानेंद्र सिंह, सीआई सुरेंद्र सिंह (साइबर सेल, राजसमंद), केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया और दिवेर थाना प्रभारी भवानी शंकर सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। कुंभलगढ़ एसडीएम आकांक्षा दुबे भी मौके पर मौजूद रहीं।


