सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajsamand News ›   Rajsamand News: Sensational revelation in Sher Singh murder case, wife conspired with her lover

Rajsamand News: शेरसिंह हत्याकांड में हुआ सनसनीखेज खुलासा, पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: प्रिया वर्मा Updated Thu, 03 Jul 2025 10:31 AM IST
सार

शेरसिंह हत्याकांड में मृतक शेरसिंह की पत्नी ही मुख्य साजिशकर्ता निकली, जिसने अपने स्कूल टाइम के प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड की रूपरेखा तैयार की। पुलिस ने आज उसे भी हिरासत में ले लिया है।

विज्ञापन
Rajsamand News: Sensational revelation in Sher Singh murder case, wife conspired with her lover
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की शेरसिंह की हत्या - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में हुए शेरसिंह हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक की पत्नी प्रमोद कंवर ने अपने प्रेमी रामसिंह के साथ मिलकर शेरसिंह की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने अब तक प्रमोद कंवर समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार 24 जून 2025 को मृतक के परिजन खेमा सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि शेरसिंह (निवासी खाखरमाला, थाना आमेट) सुबह करीब 10 बजे कपड़े लेकर बाड़मेर जाने के लिए निकला था। प्रतापपुरा पुलिया के पास अज्ञात बदमाशों ने ईको कार से उसे टक्कर मारी और धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी। प्रकरण संख्या 158/25 को धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में एडिशनल एसपी महेन्द्र पारिक, डीवाईएसपी विवेक सिंह और कांकरोली थाना प्रभारी हंसराम सिरवी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


स्कूल के समय से था प्रेम संबंध

पुलिस जांच में सामने आया कि प्रमोद कंवर और रामसिंह (निवासी गोदेला, जिला उदयपुर) के बीच स्कूल के समय से प्रेम संबंध थे। प्रमोद कंवर रामसिंह से गर्भवती भी हो गई थी लेकिन सामाजिक दबाव में प्रमोद की शादी 19 जुलाई 2013 को शेरसिंह से करवा दी गई। शादी के बाद भी प्रमोद और रामसिंह के बीच संबंध जारी रहे। वर्ष 2021 में प्रमोद की दूसरी संतान का जन्म हुआ, जो पुलिस के अनुसार रामसिंह की संतान थी।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कश्मीरी युवती से अलवर में हैवानियत, जबरन शादी के बाद गूंगे को बेचा, धर्म परिवर्तन की भी कोशिश

तलाक न मिलने से रची हत्या की साजिश

शेर सिंह को जब इस संबंध की जानकारी हुई तो वह प्रमोद से मारपीट करने लगा। इसके बावजूद प्रमोद कंवर लगातार रामसिंह से संपर्क में रही और पति से छुटकारा पाने की योजना बनाती रही। 21 जून को शेरसिंह ने प्रमोद के साथ मारपीट की, जिसके बाद प्रमोद ने रामसिंह से शेरसिंह की एक्सीडेंट में हत्या करने की योजना बनाई।

सूनसान पुलिया पर की वारदात

रामसिंह ने अपने साथी शौकीन कुमार और दुर्गाप्रसाद को हत्या में शामिल किया। शौकीन और दुर्गाप्रसाद के लिए रामसिंह ने 1-1 लाख रुपये देने का वादा किया था। प्रमोद कंवर ने 38 हजार रुपये रामसिंह के खाते में ट्रांसफर किए ताकि घटना को अंजाम देने में खर्च किया जा सके। इसके बाद तीनों ने नीमच निवासी कालूसिंह से एमपी पासिंग ईको स्पोर्ट्स कार किराए पर ली। फिर योजना के अनुसार 25 जून की सुबह शेरसिंह का पीछा करके प्रतापपुरा पुलिया के पास कार से शेरसिंह की बाइक को टक्कर मारी गई। सड़क पर गिरते ही रामसिंह ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन, सीने और सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: Banswara News: गलत दस्तावेज पेश कर बनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गिरफ्तार, आंध्रप्रदेश बनाई थी फर्जी डिग्री

हत्या के बाद पूजा करके बदले कपड़े

हत्या के बाद आरोपी मातृकुंडिया घाट पहुंचे, जहां स्नान करके खून से सने कपड़े बदले और कार की सफाई की। इसके बाद जोगणिया माता मंदिर के दर्शन बहाने कार मालिक कालूसिंह को छोड़ा और वापस अलग-अलग रास्तों से भाग गए।



हत्याकांड की जांच कर रही कांकरोली पुलिस टीम में शामिल हंसराम सिरवी (थाना अधिकारी), ओम सिंह, निर्भय सिंह, महेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, नरेश कुमार, सीता, यशवंत नाथ, हिम्मत सिंह, रोशन लाल, थानाराम, नरेंद्र वसीटा, राजेंद्र सिंह, मूलचंद और साइबर सेल टीम शंभुप्रताप सिंह, इंद्रकुमार, ओमप्रकाश, बुद्धराम ने सारी जानकारियां जोड़कर 25 जून 2025 को शौकीन कुमार और दुर्गा प्रसाद गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद 30 जून को मुख्य आरोपी रामसिंह माउंट आबू से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा रिमांड पर लेने के बाद की गई पूछताछ में प्रमोद कंवर का नाम सामने आने पर आज उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed