{"_id":"660646d305ff44d98809847e","slug":"lok-sabha-election-2024-dotasara-s-style-in-sikar-meeting-said-there-is-a-chance-to-settle-modi-s-file-2024-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lok Sabha Election 2024 : वायरल हुआ डोटासरा का मारवाड़ी अंदाज, बोले- मोदी री फाइल ने सलटाने रो मौको है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lok Sabha Election 2024 : वायरल हुआ डोटासरा का मारवाड़ी अंदाज, बोले- मोदी री फाइल ने सलटाने रो मौको है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 29 Mar 2024 10:13 AM IST
सार
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के मारवाड़ी लहजे में दिए जा रहे भाषण जनता को गुदगुदा रहे हैं। सीकर की एक सभा में डोटासरा के इस ठेठ मारवाड़ी अंदाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पहले चरण के नामांकन के बाद प्रदेश में लोकसभा चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने मोर्चे संभाल लिए हैं। ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा अपने मारवाड़ी लहजे में दिए जा रहे भाषणों को लेकर चर्चा में हैं।
Trending Videos
चुनाव प्रचार के दौरान अपने विपक्षियों पर ठेठ मारवाड़ी अंदाज में लपेट-लपेटकर ताने कस रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के भाषण खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में सीकर से सीपीएम प्रत्याशी अमराराम के समर्थन में एक सभा के दौरान दिया गया उनका ऐसा ही एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाषण के दौरान डोटासरा ने ईआरसीपी को लेकर कहा, थे चिंताई मत करो, मैं सबने चेप दूंगा। किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने राजेंद्र राठौड़ पर निशाना लगाते हुए कहा कि कोई तो रोजना पॉवर रो चश्मो लगार लिस्ट देखे कि लिस्ट में नाम आयो के, अरे कोनी आयो और ना आवे। उन्होंने आम जनता से कहा कि थां का पास मोदी और बीजेपी नी फाइल ने सलटावा नो मौको है।
उन्होंने सीकर से सीपीएम प्रत्याशी अमराराम के बारे में बोलते हुए कहा कि किसानों के हित में काम करने वाले प्रत्याशी को जिताना आपका फर्ज है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि बाबाजी को गांव में मत घुसने दो। हो सके तो प्रणाम करके 11-21 रुपये देकर उन्हें बाहर से ही विदा कर दो। डोटसरा का यह मारवाड़ी भाषण क्या रंग दिखाएगा वो तो बाद की बात है लेकिन उनका यह अंदाज लोगों को खूब लुभा रहा है।