सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sikar News ›   Rajasthan: Ahead of Monsoon Session, Dotasra’s Sharp Attack- Will Force Govt to Hear People’s Voice

Rajasthan: मानसून सत्र से पहले डोटासरा का तीखा वार, बोले- सरकार की नाक में नकेल डालकर सुनवाएंगे जनता की आवाज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Sun, 31 Aug 2025 06:53 PM IST
सार

विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस बार विधानसभा सत्र में सरकार की नाक में नकेल डालकर इनको मजबूर कर देंगे कि इन्हें जनता की आवाज सुननी पड़ेगी।

विज्ञापन
Rajasthan: Ahead of Monsoon Session, Dotasra’s Sharp Attack- Will Force Govt to Hear People’s Voice
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक सितंबर से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। इस विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। डोटासरा ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द होने पर बोलते हुए कहा कि जब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा सरकार को लिखकर दे दिया गया कि यह भर्ती निरस्त होनी चाहिए तो फिर सरकार ने पौने दो साल में क्या किया। 

Trending Videos


आखिर में जब हाईकोर्ट ने भर्ती परीक्षा को निरस्त किया तो अब इसको लेकर सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री में ही कंट्रोवर्सी चल रही है। इस मामले को लेकर दिल्ली से अभी कोई पर्ची नहीं आई है। इसलिए सब अपने-अपने मन के टोरे मार रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इतना ही नहीं डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक की एसडीएम,चपरासी, तहसीलदार ही नहीं सुन रहे हैं। डोटासरा आज अपने विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में पंचायत भवन का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे। यहां पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'कांग्रेस की कलह का नतीजा थी सीएम पद की लड़ाई', अशोक गहलोत पर बरसे हनुमान बेनीवाल

डोटासरा ने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र में सरकार की नाक में नकेल डालकर इनको मजबूर कर देंगे कि इन्हें जनता की आवाज सुननी पड़ेगी और जनता के काम करने पड़ेंगे। 70 साल के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ। इतनी बुरी स्थिति नहीं आई कि विकास ही नहीं है।

डोटासरा ने कहा कि यह सरकार कैपेबल ही नहीं है। यह सरकार कोई भी निर्णय नहीं ले सकती। एक तरफ तो दिसंबर में निकाय चुनाव करवाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ 2022 में चुनाव कराने की बात हो रही है। यह प्रदेश की जनता का दुर्भाग्य है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed