सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sikar News: Former NSG commando who fought 26/11 terrorists caught in cannabis trafficking, now in custody

Sikar News: 26/11 हमले में आतंकियों को ढेर करने वाला एनएसजी कमांडो कर रहा था गांजे की तस्करी, अब हवालात पहुंचा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: सीकर ब्यूरो Updated Thu, 02 Oct 2025 11:16 PM IST
सार

गांजे की तस्करी के मामले में पुलिस ने एक एनएसजी कमांडो को  हिरासत में लिया है। आरोपी तेलंगाना और ओडिशा से गांजा लाकर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था।

विज्ञापन
Sikar News: Former NSG commando who fought 26/11 terrorists caught in cannabis trafficking, now in custody
गिरफ्तार आरोपी बजरंग सिंह
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के आतंकवाद निरोधी दस्ते और नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इन्होंने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलते हुए चुरू जिले के रतनगढ़ में दबिश देकर 25 हजार रुपए के इनामी तस्कर बजरंग सिंह को गिरफ्तार किया है। बजरंग सिंह मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र का रहने वाला है।

Trending Videos


चौंकाने वाली बात तो यह है कि बजरंग सिंह पहले एनएसजी कमांडो रह चुका है। जब मुंबई में 26/11 का हमला हुआ तब बजरंग सिंह भी उस टीम में शामिल था, जिसने आतंकवादियों को मार गिराया था। बजरंग सिंह पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि बजरंग सिंह तेलंगाना और ओडिशा से गांजा लेकर आता था और फिर राजस्थान में इसकी सप्लाई करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Dausa News: दौसा में प्लास्टिक पाइप से बने हथियार खुलेआम बिके, सुरक्षा की चिंता बढ़ी

इसके बाद दूसरे तस्कर गांजे की बिक्री करते थे। 2023 में तेलंगाना में भी दो क्विंटल गांजा तस्करी के मामले में बजरंग सिंह गिरफ्तार हो चुका था। उसके खिलाफ अन्य भी कई जगह मामले दर्ज हैं।

बताया जा रहा है के  बजरंग सिंह दसवीं तक पढ़ा हुआ है लेकिन बाद में उसने पढ़ाई छोड़ दी और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कांस्टेबल के पद पर नौकरी लगा। पंजाब, असम सहित कई राज्यों में उसने नौकरी की। बजरंग सिंह की फिटनेस को देखते हुए अधिकारियों ने उसे एनएसजी कमांडो टीम में शामिल कर लिया। 7 साल तक उसने यहां ड्यूटी की। रिटायर होने के बाद उसने राजनीति में आने की चाह रखी।

उसने अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाया लेकिन चुनाव में उसे हार मिली। इसके बाद से बजरंग सिंह कई दूसरे तस्करों के संपर्क में आया और गांजे की तस्करी का काम करना शुरू कर दिया। पिछले करीब 2 महीने से पुलिस की टीम उसका पीछा कर रही थी। बजरंग सिंह के कुक के जरिए पुलिस टीम उस तक पहुंची थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed