{"_id":"6905da1af33e2fcfcd066918","slug":"elderly-man-returning-home-from-market-attacked-by-bull-seriously-injured-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3579306-2025-11-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: सांड के हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, नगर परिषद की लापरवाही पर भड़के लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: सांड के हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, नगर परिषद की लापरवाही पर भड़के लोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Sat, 01 Nov 2025 10:26 PM IST
सार
Sirohi News: सिरोही में खारी बावड़ी गणेशजी मंदिर के पास सांड के हमले में 75 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से लोगों में रोष है। आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर कार्रवाई नहीं होने से नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं।
विज्ञापन
अस्पताल में घायल बुजुर्ग का इलाज जारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिरोही जिला मुख्यालय स्थित सदर बाजार क्षेत्र में शाम को उस समय अफरातफरी मच गई जब खारी बावड़ी गणेशजी मंदिर के पास एक सांड ने 75 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दौड़कर उन्हें बचाया और तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नगर परिषद की लापरवाही को लेकर गहरा रोष है।
Trending Videos
घर लौटते समय हुआ हादसा
घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे की है। जानकारी के अनुसार, मोहनलाल (75) पुत्र पुनमाजी सोनी, निवासी मुरलीधर मंदिर के पास, सुनारवाड़ा, सिरोही, बाजार से घर लौट रहे थे। जब वे खारी बावड़ी गणेशजी मंदिर के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए एक उग्र सांड ने उन्हें टक्कर मार दी। सांड ने मोहनलाल को सींगों से उछालकर सड़क पर फेंक दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उनकी मदद की और ऑटो से अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- 'चाय-बिस्किट खिला दो, तबीयत ठीक...': जनाना अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला और नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा
स्थानीय लोगों में आक्रोश, बोले- बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं
घटना के बाद इलाके के लोगों में नगर परिषद के प्रति आक्रोश देखने को मिला। नागरिकों ने बताया कि सदर बाजार सहित शहर के कई क्षेत्रों में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। लोगों का कहना है कि आवारा पशु अक्सर सड़कों पर घूमते हैं और उनके आपसी संघर्ष के दौरान रोज दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नगर परिषद स्थाई समाधान नहीं निकालती, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे।