Sirohi: एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने ली तंबाकू मुक्त रहने की शपथ, तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 बना प्रेरणा
Sirohi News: सिरोही जिले में तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के तहत एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ तंबाकू मुक्त रहने की शपथ ली। इस सामूहिक अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर स्वस्थ, जागरूक और तंबाकू मुक्त समाज बनाना है।
विस्तार
सिरोही में तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के तहत शनिवार को सिरोही जिले में एक ऐतिहासिक पहल की गई, जिसमें जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में एक साथ एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने तंबाकू सेवन न करने की शपथ ली। इस सामूहिक आयोजन का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू जैसे घातक नशों से दूर रखना, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और तंबाकू मुक्त समाज का निर्माण करना था।
स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल
जिले के प्रत्येक विद्यालय में एक ही समय पर आयोजित इस शपथ समारोह में शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन के गंभीर स्वास्थ्य दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया, जिनमें कैंसर, हृदय रोग, दांतों की खराबी, फेफड़ों की बीमारियां, उच्च रक्तचाप और जीवनकाल में कमी जैसी समस्याएं शामिल हैं। शिक्षकों ने समझाया कि तंबाकू छोड़ने से व्यक्ति न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है, बल्कि उसकी मानसिक क्षमता, ऊर्जा और जीवन गुणवत्ता में भी सुधार होता है। साथ ही यह परिवार के अन्य सदस्यों को परोक्ष धूम्रपान (Passive Smoking) के खतरे से भी बचाता है।
एक साथ जिलेभर में हुआ सामूहिक आयोजन
यह अभियान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. दिनेश खराड़ी के नेतृत्व में पूरे जिले में एक साथ संचालित किया गया।
इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। डॉ. खराड़ी ने बताया कि एक ही समय पर एक लाख से अधिक विद्यार्थियों द्वारा शपथ लेना सिरोही जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है।
यह भी पढ़ें- Banswara: इंदिरा के एक बटन दबाने से बदली 'कालापानी' की तस्वीर, 42 साल पहले आज के दिन बहा था माही बांध से पानी
उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन से व्यक्ति का स्वास्थ्य, परिवार और समाज सभी प्रभावित होते हैं, इसलिए युवाओं को नशे से दूर रखना तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का प्रमुख उद्देश्य है। उनका कहना था कि विद्यालय स्तर पर चलाए गए ऐसे सामूहिक अभियान युवाओं के व्यवहार में स्थायी परिवर्तन लाने का प्रभावी माध्यम साबित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया गया कि तंबाकू छोड़ने से फेफड़े और हृदय स्वस्थ रहते हैं, जिससे श्वसन और रक्त संचार बेहतर होता है। कैंसर, दांतों की समस्या और दिल की बीमारियों का खतरा घटता है।
प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, सांस की दुर्गंध व दांतों के पीलेपन से मुक्ति मिलती है। साथ ही व्यक्ति की मानसिक एकाग्रता, ऊर्जा स्तर और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है, क्योंकि तंबाकू पर खर्च होने वाला धन परिवार के उपयोग में लाया जा सकता है। सबसे बड़ा लाभ जीवन की गुणवत्ता और आयु दोनों में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें- 'चाय-बिस्किट खिला दो, तबीयत ठीक...': जनाना अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला और नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.