{"_id":"66e6d6a70f3f307d8c052941","slug":"the-68th-district-level-girl-14-years-kabaddi-sports-competition-was-ceremoniously-inaugurated-on-sunday-at-the-government-higher-primary-school-located-in-hiragar-basti-of-jawal-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2107975-2024-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi : खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन पर बोले ओटाराम देवासी- अपने सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दें खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi : खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन पर बोले ओटाराम देवासी- अपने सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दें खिलाड़ी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Sun, 15 Sep 2024 10:25 PM IST
सार
पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही के जावाल में 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपने सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दें। उन्होंने कार्यक्रम की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए आयोजकों की सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
जावाल के हीरागर बस्ती स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रविवार को 68वीं जिला स्तरीय छात्रा (14 वर्ष) कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, जावाल में उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलते हुए अपने सर्वांगीण विकास के प्रति कार्य करें। खेल में हार जीत होना एक नियत प्रक्रिया है, सभी इसका सम्मान करें और स्वयं को निखारें।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में खेल और शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक प्रकार की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि सभी छात्र खेलों से अनुशासन सीखकर देश के अच्छे नागरिक बनें तथा उत्तरोत्तर प्रगति करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक भी समय-समय पर इनका मार्गदर्शन करते रहें। उन्होंने विभिन्न प्रकार की सफल एवं सुदृढ़ व्यवस्था के लिए आयोजकों एवं क्षेत्र के भामाशाहों की सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन