{"_id":"6894b76dd467f0c86e068142","slug":"with-the-intention-of-robbery-unknown-miscreants-attacked-two-youths-riding-on-a-bike-with-a-knife-one-youth-died-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3259341-2025-08-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: लूट की नीयत से बदमाशों ने बाइक सवारों पर किया चाकू से हमला, एक युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: लूट की नीयत से बदमाशों ने बाइक सवारों पर किया चाकू से हमला, एक युवक की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Thu, 07 Aug 2025 10:52 PM IST
सार
हमले में गुजरात निवासी हितेश चौधरी की मौत हो गई, जबकि नरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए। राहगीर की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद माउंटआबू पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश शुरू की।
विज्ञापन
घायल युवक को लाया गया अस्पताल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आबूरोड-माउंटआबू मार्ग पर बाघ नाला के पास गुरुवार दोपहर करीब एक बजे अज्ञात बदमाशों ने लूट की नीयत से बाइक पर सवार दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। घटना के बाद वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने उन्हें आबूरोड के आकराभट्टा क्षेत्र स्थित उप जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर माउंटआबू पुलिस थाने के पुलिसकर्मी यहां पहुंचे तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धानेरा, गुजरात निवासी हितेश चौधरी एवं नरेश कुमार गुरुवार दोपहर करीब एक बजे बाइक पर माउंटआबू जा रहे थे। आबूरोड-माउंटआबू मार्ग पर बाघ नाला के पास से गुजरने के दौरान वहां पहले से झाडियों में छिपे तीन-चार युवकों ने लूट के इरादे से उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों युवक घायल हो गए। अज्ञात बदमाश युवक के पास से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने उन्हें आकराभट्टा क्षेत्र स्थित उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका ईलाज शुरू किया गया। लेकिन, गम्भीर हालत की वजह से हितेश की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
आबूरोड अंचल में लगातार बढ़ रही हैं लूटपाट की घटनाएं
आबूरोड शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में मारपीट एवं लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है तथा आमजन में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार धानेरा, गुजरात निवासी हितेश चौधरी एवं नरेश कुमार गुरुवार दोपहर करीब एक बजे बाइक पर माउंटआबू जा रहे थे। आबूरोड-माउंटआबू मार्ग पर बाघ नाला के पास से गुजरने के दौरान वहां पहले से झाडियों में छिपे तीन-चार युवकों ने लूट के इरादे से उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों युवक घायल हो गए। अज्ञात बदमाश युवक के पास से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने उन्हें आकराभट्टा क्षेत्र स्थित उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका ईलाज शुरू किया गया। लेकिन, गम्भीर हालत की वजह से हितेश की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आबूरोड अंचल में लगातार बढ़ रही हैं लूटपाट की घटनाएं
आबूरोड शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में मारपीट एवं लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है तथा आमजन में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।