सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sri Ganganagar News: Robbers loot cash,laptop after throwing chili in trader’s eyes; man stabbed while helping

Sri Ganganagar News: व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटे नकदी और लैपटॉप, बचाने गए युवक पर चाकू से हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्री गंगानगर Published by: श्री गंगानगर ब्यूरो Updated Sat, 08 Nov 2025 11:29 AM IST
सार

दुकान से घर लौट रहे प्लाई स्टोर के मालिक की आंखों में मिर्च झोंककर दो बदमाशों ने नकदी और लैपटॉप लूट लिया। एक युवक ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया।

विज्ञापन
Sri Ganganagar News: Robbers loot cash,laptop after throwing chili in trader’s eyes; man stabbed while helping
हमले में घायल दुकान मालिक और बचाने गया युवक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हनुमानगढ़ रोड स्थित चैताली एन्क्लेव में गुरुवार रात दो बदमाशों ने एक व्यापारी पर हमला कर उसकी आंखों में मिर्च डाल दी और 4 लाख रुपये नकद व एक लैपटॉप लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होते समय जब एक युवक ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
Trending Videos


पुलिस के अनुसार पीड़ित गुरुशरण गोयल मनन प्लाई स्टोर का मालिक है। वह रात में दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान दो युवक पहले से पीछा करते हुए उसके पास पहुंचे और अचानक उस पर मिर्च फेंक दी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उससे करीब 4 लाख रुपये और लैपटॉप छीन लिया। हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे सोनू नामक युवक ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ सुभाष, एएसपी रघुवीर शर्मा और सीओ सिटी विशाल जांगिड़ सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Jodhpur News: आसाराम को 6 महीने की अंतिरम जमानत, गुजरात हाईकोर्ट से मिली राहत, पालगांव स्थित आश्रम पहुंचा

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। एक टीम घटनास्थल से लेकर बदमाशों के आने-जाने का रूट खंगाल रही है, जबकि दूसरी टीम संदिग्धों की पहचान में जुटी है। तीसरी टीम पीड़ितों के बयान और तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है, वहीं चौथी और पांचवीं टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाशों ने गुरुशरण का दुकान से पीछा किया और मौका देखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। सीओ सिटी को मामले की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और दावा किया गया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed