सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sri Ganganagar News: Miscreants killed an elderly woman for robbery

Sri Ganganagar News: जिले में दोहरे लूटकांड से सनसनी, बेखौफ बदमाश; लूट के लिए कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीगंगानगर Published by: श्री गंगानगर ब्यूरो Updated Fri, 25 Jul 2025 03:17 PM IST
सार

श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी इलाके में बदमाशों ने घर में घुसकर 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर सोने-नकदी की लूट की। वहीं बींझबायला गांव में भी चाकू की नोक पर महिला से जेवर लूटे गए। दोनों घटनाओं से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

विज्ञापन
Sri Ganganagar News: Miscreants killed an elderly woman for robbery
बुजुर्ग महिला द्रौपदी की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले सामाजिक कंटकों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब लोगों के घरों में घुसकर लूट जैसी वारदात करने लगे हैं। इतना ही नहीं विरोध करने पर वह किसी को भी मौत के घाट उतारने से भी नहीं कतराते दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला शहर के पुरानी आबादी इलाके का है, जहां अज्ञात लोगों ने एक घर में घुसकर नगदी सहित जेवर की लूट की और बुजुर्ग महिला की हत्या कर फरार हो गए। घटना के वक्त बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थी।
Trending Videos


जानकारी के अनुसार घटना पुरानी आबादी में गुरुवार शाम करीब चार बजे हुई। तब नवनियुक्त एसपी पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता और अपराध गोष्ठी को संबोधित कर रही थीं। प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में पता चला कि 86 वर्षीय द्रोपती चुघ पत्नी दिवंगत प्यारेलाल का पुत्र रमेश चुघ और उसकी पत्नी सुमन शाम करीब चार बजे अपने काम के बाद घर लौटे। तब मैंन गेट बाहर से बंद मिला। दोनों दरवाजा खोल के घर में आए तो बैडरूम का दरवाजा खुला मिला और अलमारी का सामान भी बिखरा हुआ था। कुछ अनहोनी की आशंका जताते हुए दोनों अपनी मां के कमरे में उन्हें संभालने पहुंचे, लेकिन मां अचेत पड़ी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन


मां के गले पर एक कपड़ा पड़ा था और मुंह से खून भी निकल रहा था तथा चोटों के निशान भी थे। जैसे तैसे बुजुर्ग को डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद ही डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। तब पुरानी आबादी थाना प्रभारी ज्योति नायक एसपी की क्राइम मीटिंग बीच में ही छोड़ कर मौके पर पहुंची। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार मामले में रमेश चुघ के पुत्र मनीष चुघ की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में पता चला कि अज्ञात लोगों ने 86 वर्षीय द्रौपदी चुघ पत्नी स्वर्गीय प्यारेलाल की हत्या के बाद उनके कानों में पहनी सोने की बालियां, गले से धार्मिक निशान वाला लॉकेट, अलमारी में रखे पुत्रवधु के सोने के टोपस और 15 हजार रुपये नकदी पार कर ली है। यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई। श्री गंगानगर विधायक जयदीप बिहानी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को शीघ्र करवाई की चेतावनी देते हुए पीड़ित परिवार का ढाढस बंधाया। बहरहाल पुलिस घटना स्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही इलाके की संदिग्ध लोगों की सूची तैयार कर मुखबिर से सूचनाएं जुटाना प्रारंभ कर दिया गया।

चाकू की नॉक पर हुई दूसरी लूट की वारदात
लूट की दूसरी बड़ी वारदात जिले के गांव बींझबायला वार्ड नंबर 13 में हुई। यहां शुक्रवार अलसुबह 3:00 बजे अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर चाकू की नोक पर महिला को डराया। उन्होंने महिला के कानों के टॉप्स, पायजेब व गले का लॉकेट लूट लिया और फरार हो गए। गांव वालों को दिन उगने के बाद जब घटना का पता चला तो इलाके में सनसनी फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed