{"_id":"65ffefc743fc3261790e64c4","slug":"tonk-news-2-people-died-tragically-in-a-road-accident-on-state-highway-collision-between-car-and-maruti-van-2024-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tonk News: स्टेट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, कार और मारुति वैन के बीच हुई टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tonk News: स्टेट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, कार और मारुति वैन के बीच हुई टक्कर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोंक
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 24 Mar 2024 02:48 PM IST
सार
जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर चांदसेन गांव के समीप टाटा पंच कार और मारुति वैन के बीच हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों में से दो को जयपुर रैफर किया गया है।
विज्ञापन
भिड़ंत के बाद क्षतिग्रस्त वाहन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मालपुरा से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे पर ग्राम चांदसेन के निकट टाटा पंच कार व मारुति वैन की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल तीन लोगों में से दो को जयपुर रैफर किया गया है।
Trending Videos
डिग्गी थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात आठ बजे के करीब जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर चांदसेन पेट्रोल पंप के पास टाटा पंच व मारुति वैन का आमने-सामने से एक्सीडेंट हो गया। हादसे में दो कार सवार मालपुरा के केशव नगर निवासी रामदेव दरोगा (56) और केकड़ी जिले के बड़ला निवासी सत्यनारायण जोगी (35) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इकबाल (50), कैलाश (43), और भागचंद (60) घायल हो गए। इनमें से 2 गंभीर घायलों को जयपुर रैफर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मालपुरा थाने से 7 किमी और डिग्गी थाने से 5 किमी दूर हुए सड़क हादसे में आधा घंटे तक भी 108 एम्बुलेंस के नहीं पहुंचने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। काफी देर तक एम्बुलेंस के नहीं पहुंचने पर घायलों को निजी वाहनों से मालपुरा अस्पताल पहुंचाया गया।