{"_id":"665086c4365ac319f30dfeb1","slug":"tonk-news-census-of-wild-animals-in-the-forest-area-of-bisalpur-dam-decline-in-the-number-of-black-deer-2024-05-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tonk News: बीसलपुर बांध के वन क्षेत्र में वन्य जीवों की गणना जारी, काले हिरणों की संख्या में आई कमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tonk News: बीसलपुर बांध के वन क्षेत्र में वन्य जीवों की गणना जारी, काले हिरणों की संख्या में आई कमी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोंक
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 24 May 2024 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार
कल पूर्णिमा के मौके पर टोंक में वॉटर हॉल पद्धति से वन्य जीवों की गणना की गई। इस साल की गणना में पहली बार कैमरा ट्रैप का भी इस्तेमाल किया गया। गणना के दौरान बीसलपुर बांध के वन क्षेत्र में इंडियन फॉक्स, घड़ियाल और सांभर नजर आए हैं।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टोंक जिले में पूर्णिमा के मौके पर कल रात वन्य जीवों की गणना की गई। वॉटर हॉल पद्धति से जिले के 40 पाइंट्स पर वन्य जीवों की गणना की गई, जिसमें इस वर्ष पहली बार कैमरा ट्रैप का भी इस्तेमाल किया गया।

Trending Videos
टोंक के कार्यालय उप वन संरक्षक मारिया शाइन ने बताया कि टोंक जिले के लिए वन्य जीव गणना खुशखबरी लेकर आई है, जहां बीसलपुर बांध के वन क्षेत्र में इंडियन फॉक्स, घड़ियाल, सांभर नजर आए। वन विभाग ने बताया कि आज टोंक शहर में 10, उनियारा में 10, देवली में 5, मालपुरा में 6, निवाई में 6 और सिरस में 3 वॉटर हॉल पाइंट पर वन्य जीवों की गणना की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गणना के दौरान नगरफोर्ट के रानीपुरा इलाके में काले हिरणों की संख्या में काफी कमी नजर आई है। आज शाम तक गणना पूरी होने के बाद इस संख्या का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद ही सही स्थिति सामने आ सकेगी। इसके बाद ही कमी के कारणों की जांच की जाएगी।