{"_id":"6638adc1fed95fae900ed557","slug":"tonk-news-jam-imposed-on-state-highway-due-to-increasing-drinking-water-problem-officials-assured-solution-2024-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tonk News: बढ़ती पेयजल समस्या को लेकर स्टेट हाईवे पर लगाया जाम, अधिकारियों ने दिया त्वरित निराकरण का आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tonk News: बढ़ती पेयजल समस्या को लेकर स्टेट हाईवे पर लगाया जाम, अधिकारियों ने दिया त्वरित निराकरण का आश्वासन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोंक
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 06 May 2024 03:45 PM IST
सार
प्रदेश में गर्मी के बढ़ते-बढ़ते पानी की समस्या सिर उठाने लगी है। जिले के उनियारा में इसी समस्या को लेकर खेड़ली के लोगों ने नगरफोर्ट स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समस्या का त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
टोंक जिले के उनियारा में पानी की समस्या को लेकर खेड़ली के लोगों ने नगरफोर्ट स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। जाम लगाने पहुंचे ग्रामीणों ने कंटीली झाड़ियों और अन्य अवरोधों के साथ रास्ता जाम कर दिया और सड़क पर बैठ गए।
Trending Videos
ग्रामीणों का कहना है कि कागजों में बीसलपुर पेयजल योजना से संपूर्ण गांव में पेयजल सप्लाई होना बताया जा रहा है लेकिन हालात अलग ही असलियत बयां कर रहे हैं। हाईवे पर जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना के बाद नगरफोर्ट तहसीलदार नन्दलाल ढिढारिया जाम स्थल पर पंहुचे तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने लोगों को पेयजल समस्या का त्वरित निराकरण का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। उनियारा पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पानी की समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।