अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: टोंक में कल एक लाख से अधिक लोग करेंगे योगाभ्यास; जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे योग दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और योग को अपनी दैनिक जीवनशैली में शामिल करें। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी हमें स्वस्थ और सशक्त बनाता है।

विस्तार
"एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" थीम पर आधारित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 का आयोजन शनिवार को पूरे देशभर में किया गया। टोंक जिले में भी इस अवसर पर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। जिलेभर में एक लाख से अधिक लोग सामूहिक रूप से योगाभ्यास में भाग लेंगे। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रभारी सचिव महावीर प्रसाद मीना ने योग दिवस आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आयोजन की सुव्यवस्थित और भव्यता से सम्पन्नता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एडीएम रामरतन सौंकरिया, सीईओ परशुराम धानका समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: आठ पेज के सुसाइड नोट में दर्द ही नहीं, खुद की मौत की वजह भी बताई; 20 घंटे बाद लटका मिला शव
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय
- योग दिवस का आयोजन सुबह 6:15 बजे अतिथियों के आगमन से शुरू होगा।
- 6:20 बजे स्वागत एवं दीप प्रज्वलन
- 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संदेश
- 7:00 बजे सामूहिक योगाभ्यास
- 7:45 बजे संकल्प दिलाया जाएगा
- 7:50 बजे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बंदर से बचने के प्रयास में सागर जलाशय में गिरा 15 साल का बच्चा, डूबने से हुई मौत
धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर होगा आयोजन
राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिले के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर किया जाएगा। इसके तहत तहसील टोंक में डॉ. बीआर अंबेडकर खेल स्टेडियम के इंडोर हॉल में, देवली तहसील में बीसलपुर बांध पर, मालपुरा उपखंड की डिग्गी तहसील में विजय सागर की पाल, नगर फोर्ट तहसील में मांडकलां, उनियारा तहसील के हाथी भाटा पर योगाभ्यास किया जाएगा। साथ ही, जिले के सभी प्रमुख कस्बों एवं ग्राम पंचायतों में भी बड़ी संख्या में योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला कलेक्टर ने की लोगों से अपील
जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे योग दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और योग को अपनी दैनिक जीवनशैली में शामिल करें। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी हमें स्वस्थ और सशक्त बनाता है।