सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Tonk News ›   Tonk News: Tragic accident while going to fields, two brothers electrocuted, died on spot

Tonk News: खेत जाते समय दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आए दो सगे भाई; मौके पर ही मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोंक Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 09 Nov 2025 04:03 PM IST
सार

Tonk News: टोंक में सूखी नहर में गिरे बिजली के तार से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा और नौकरी की मांग की। प्रशासन ने जांच और सहायता का आश्वासन दिया।
 

विज्ञापन
Tonk News: Tragic accident while going to fields, two brothers electrocuted, died on spot
करंट लगने से सगे भाइयों की मौत। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टोंक जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना पीपलू थाना क्षेत्र के बालखंडिया गांव की है, जहां खेत की ओर जा रहे रामनारायण बालाई (35) और हरलाल बालाई (26) करंट की चपेट में आ गए। दोनों भाई फसलों की सिंचाई के लिए जा रहे थे, तभी सूखी नहर में गिरे बिजली के तार ने उनकी जान ले ली।

Trending Videos

 
परिवार के सदस्य किशोर कुमार ने बताया कि खेत तक पहुंचने के लिए किसानों को नहर से होकर गुजरना पड़ता है, जो गांव का सामान्य रास्ता है। रविवार सुबह करीब 6 बजे जब दोनों भाई घर से निकले, तब तक किसी को बिजली के गिरे तार का पता नहीं था। हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी ने दिखाई तीखी दस्तक, 12 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे
 


ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन और मुआवजे की मांग
घटना की सूचना पर पुलिस, बिजली विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया गया, लेकिन परिजनों ने विरोध जताया। परिजन और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मृतकों के परिवार को ₹50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग रखी।
 
प्रशासन की कार्रवाई और जांच का आश्वासन
पीपलू थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों भाइयों की मौत करंट लगने से हुई है। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें- Kota News: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के विद्यार्थी सत्र में दो बार दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा, शिक्षा मंत्री का एलान

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed