सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Udaipur News: Three fraudsters caught from fake call center in Salumbar

Udaipur News: सलूंबर में फर्जी कॉल सेंटर से तीन ठग पकड़े, अमेरिकियों को लोन का झांसा देकर बना रहे थे शिकार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Thu, 13 Nov 2025 10:55 AM IST
सार

जांच में पता चला कि आरोपी VoIP कॉल्स के जरिए खुद को ‘केशनेट’ कंपनी का कर्मचारी बताते और बैंकिंग डिटेल्स हासिल कर डॉलर ट्रांसफर कर लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों में दो मिजोरम के और एक जयपुर का युवक शामिल है।

विज्ञापन
Udaipur News: Three fraudsters caught from fake call center in Salumbar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सलूंबर जिले में साइबर सेल और DST टीम ने देवगांव के एक होटल से तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अमेरिकी नागरिकों को सस्ता लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। टीम ने होटल भाग्यश्री के कमरा नंबर 107 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा। तीनों युवकों को लैपटॉप पर बैठे हुए ही पकड़ लिया।
Trending Videos


गिरफ्तार आरोपियों में मिजोरम के आइजोल निवासी लालरामलूना (पिता लालहरुहीया), एच जोहनमगहिया (पिता जोहमिनगलिना) और जयपुर का अक्षय शर्मा शामिल हैं। कमरे की तलाशी में पुलिस को तीन लैपटॉप, चार मोबाइल, तीन ब्लूटूथ हेडफोन और एक नेट राउटर मिला, जिसे वे कॉलिंग और बैंकिंग एक्सेस के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस की जांच दिल्ली में हुए ब्लास्ट केस के दौरान इस होटल तक पहुंची थी। कुछ डिजिटल इनपुट मिलने पर जब टीम कमरे का दरवाजा खुलवाने पहुंची तो तीनों युवक विदेशों में इंटरनेट कॉल कर रहे थे। उनसे पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और पूरा मामला खुल गया।

ठगी का तरीका भी तयशुदा था। ये लोग VoIP के जरिए अमेरिकी नागरिकों से संपर्क करते और खुद को ‘केशनेट’ कंपनी का कर्मचारी बताते। कम ब्याज पर लोन देने की पेशकश करके वे पहले सिक्योरिटी कोड के आखिरी चार अंक लेते, फिर ‘मंथली इनकम डाटा शीट’ के नाम पर और जानकारी जुटाते। बातचीत बढ़ती तो बैंक खाते का यूजर नेम और पासवर्ड तक हासिल कर लेते थे। इसके बाद खाते से डॉलर अपनी आईडी में ट्रांसफर कर उसे रुपए में बदलकर निकाल लेते थे।

ये भी पढ़ें-  78% मतदाताओं तक पहुंचा गणना प्रपत्र, झालावाड़ अव्वल, झुंझुनूं सबसे पीछे

तीनों ने पहचान छिपाने के लिए फर्जी नाम भी बना रखे थे। लालरामलूना ‘जेक’, जोहनमगहिया ‘डेविड’ और अक्षय ‘केविन’ के नाम से कॉल करते थे। साइबर सेल अब इनके नेटवर्क, साथी और ट्रांजेक्शन की कुल रकम की जांच कर रही है। जब्त किए गए डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है ताकि यह पता चल सके कि यह गिरोह कितने समय से सक्रिय था और कितने लोगों से ठगी कर चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed