{"_id":"6978e4b4303b535b29030cce","slug":"leopard-fatally-attacks-woman-jaws-clamping-her-neck-courage-saves-her-life-udaipur-news-c-1-1-noi1460-3886490-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: लेपर्ड ने महिला पर किया जानलेवा हमला, जिदंगी बचाने के लिए लिए भिड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: लेपर्ड ने महिला पर किया जानलेवा हमला, जिदंगी बचाने के लिए लिए भिड़ी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Tue, 27 Jan 2026 10:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Udaipur News: उदयपुर जिले में मंगलवार देर शाम एक महिला पर तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया। तेंदुए ने पीछे से हमला कर महिला की गर्दन को जबड़े में दबाने की कोशिश की। हालांकि महिला के शोर मचाने और संघर्ष करने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई।
लेपर्ड का महिला पर जानलेवा हमला, गर्दन जबड़े में दबाई; हिम्मत दिखाने पर बची जान
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में मंगलवार देर शाम लेपर्ड (तेंदुआ) द्वारा एक महिला पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। तेंदुए ने महिला की गर्दन को अपने जबड़े में दबाने का प्रयास किया, लेकिन महिला की सूझबूझ और साहस से उसकी जान बच गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
Trending Videos
झाड़ियों में छिपा था तेंदुआ
घटना गोगुंदा थाना क्षेत्र के जोगियों का गुड़ा गांव की है। यहां रहने वाली प्यारी बाई (52) सरकारी विद्यालय के समीप स्थित वन क्षेत्र में पालतू पशुओं के लिए घास काट रही थीं। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने पीछे से अचानक उन पर हमला कर दिया और उनकी गर्दन को जबड़े में भरने की कोशिश की। हमले के दौरान महिला जमीन पर गिर पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला की गर्दन पर हुआ गहरा घाव
महिला के शोर मचाने और संघर्ष करने पर तेंदुआ उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। हमले में महिला की गर्दन पर गहरा घाव हो गया, वहीं हाथ और कंधे पर भी गंभीर चोटें आई हैं। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घायल महिला को तुरंत गोगुंदा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें: जैसलमेर में हुआ रेयर कैराकल का सफल रेस्क्यू, रात में चला चुनौतीपूर्ण अभियान
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। अचानक हुए इस हमले के बाद गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए की मौजूदगी के चलते अब अकेले खेतों में काम करना और रात के समय बाहर निकलना जोखिम भरा हो गया है।