सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Udaipur News ›   Rajasthan News: State level Republic Day celebrations covered with cultural splendor, Governor and CM arrived

Rajasthan News : राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में छाया सांस्कृतिक वैभव, राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Sun, 26 Jan 2025 08:12 AM IST
विज्ञापन
सार

मेवाड़ की धरती उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस के दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का शनिवार को आगाज हुआ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फतहसागर की पाल पर हुए इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद थे। 

Rajasthan News: State level Republic Day celebrations covered with cultural splendor, Governor and CM arrived
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का भव्य शुभारंभ उदयपुर में हुआ। यह आयोजन देशभक्ति, सांस्कृतिक वैभव और राष्ट्रीयता की भावना से ओत-प्रोत रहा। शनिवार को फतहसागर झील की पाल पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम का गौरव बढ़ा।

loader
Trending Videos


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से झलकी देशभक्ति

कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ, जिसे सेंट एंथोनी सीनियर सेकंडरी स्कूल की टीम ने प्रस्तुत किया। इसके बाद, केंद्रीय जेल के बंदियों के बैण्ड ने आगे भोर सुहानी... और वसुधैव कुटुंबकम् जैसे देशभक्ति गीतों से समां बांधा।
विज्ञापन
विज्ञापन




द स्कॉलर्स एरिना स्कूल की टीम ने भारत का संविधान थीम पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं रॉक वुडर्स हाई स्कूल ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित नृत्य के माध्यम से प्रेरक संदेश दिया। सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने अपनी नृत्य-नाटिका में जनकल्याणकारी योजनाओं और देशभक्ति का संदेश दिया।



सेंट पॉल सीनियर सेकंडरी स्कूल ने मेवाड़ का गौरव-महाराणा प्रताप थीम पर योग मुद्राओं के माध्यम से दर्शकों को रोमांचित किया। एमएमपीएस द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय वादन ने सांस्कृतिक संध्या को भव्यता प्रदान की।

ड्रोन शो बना मुख्य आकर्षण

फतहसागर की पाल पर आयोजित ड्रोन शो ने समूचे कार्यक्रम को विशिष्टता प्रदान की। रंग-बिरंगी लाइट्स के माध्यम से आसमान में पन्ना धाय, महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, सरदार पटेल और तिरंगे की आकृतियां उकेरी गईं। इस अनूठे प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।



सैन्य प्रदर्शनी में दिखी वीरता की झलक

भारतीय सेना द्वारा लगाई गई सैन्य प्रदर्शनी ने दर्शकों में जोश भर दिया। इसमें भीष्म टैंक, 130 एमएम आर्टिलरी गन, एके 47 सहित अत्याधुनिक हथियार प्रदर्शित किए गए। माननीय राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सैन्य बल की सराहना की।



फ्लॉवर शो का आयोजन

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में फतहसागर की पाल पर 25 से 31 जनवरी तक फूलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस फ्लॉवर शो में विभिन्न प्रजातियों के पुष्पों को सुंदर आकृतियों में प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में सखी परियोजना के तहत महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी रविंद्र श्रीमाली सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed