सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का जुनून एक बार फिर हादसे की वजह बन गया। रविवार देर रात शहर के आरके फोर्ट-हवाला बड़ी रोड पर दो तेज रफ्तार बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे से पहले दोनों युवक रील बनाने के इरादे से बाइक को तेज गति से दौड़ा रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने पर बाइक सीधा डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरे। राहगीरों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाया और दोनों को गंभीर अवस्था में एमबी अस्पताल पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें: Alwar News: साइबर ठगों को बैंक खाते बेचने वाली गैंग का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार
आरके फोर्ट-हवाला बड़ी रोड बीते कुछ समय से शहर के युवाओं के लिए रील बनाने के लिए हॉट स्पॉट बन चुका है। दिन-रात यहां युवक-युवतियों का जमावड़ा रहता है, जहां अक्सर बाइक स्टंट, गाड़ियों की रफ्तार और सोशल मीडिया कंटेंट शूट किया जाता है। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस और प्रशासन से शिकायत की है कि यहां लापरवाही से वाहन चलाने और रील बनाने की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है।
हादसे के बाद पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट और रील मेकिंग न केवल खुद की जान के लिए खतरा है, बल्कि राहगीरों को भी संकट में डाल देता है।