{"_id":"68c7b1267a09305cd70f5998","slug":"dausa-news-father-jumps-in-front-of-train-with-2-children-amid-domestic-dispute-dies-children-hospitalized-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: घरेलू कलह में दो मासूमों को लेकर ट्रेन के आगे कूदा पिता, हुई मौत, बच्चों को अस्पताल रैफर किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: घरेलू कलह में दो मासूमों को लेकर ट्रेन के आगे कूदा पिता, हुई मौत, बच्चों को अस्पताल रैफर किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:54 AM IST
सार
बांदीकुई में कल देर रात एक पिता अपने दो बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गया। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
बांदीकुई में मासूमों के साथ ट्रेन के आगे कूदा पिता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के बांदीकुई इलाके में कल देर रात एक पिता ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। इस दर्दनाक घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार बांदीकुई-आगरा रेल मार्ग पर पंचमुखी के पास रात करीब 2 बजे नंदेरा निवासी 35 वर्षीय बबली सैनी ने अपने तीन साल के बेटे चित्रेट और पांच साल के उमंग के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर मदद करने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Balotra News: आवारा सांड ने बुजुर्ग व्यापारी को उतारा मौत के घाट, घटना CCTV में कैद; नगर निगम पर उठे सवाल
बसवा थाने के हेड कांस्टेबल सतीश चौधरी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को बबली सैनी का शव मिला है जबकि घायल बच्चों को तत्काल बांदीकुई उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दौसा के हायर अस्पताल रैफर किया गया। फिलहाल बच्चों का इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक मृतक बबली सैनी जयपुर के भांकरोटा में कई साल से ड्राइवर का काम करता था और परिवार के साथ वहीं रह रहा था। शुरुआती जानकारी के अनुसार घटना के पीछे घरेलू कलह की वजह बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इस संबंध में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।