{"_id":"6947cbbd18b2036272007f90","slug":"crowd-of-devotees-will-reach-on-bankebihari-mandir-on-new-year-in-vrindavan-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: नए साल पर बांकेबिहारी के दर्शन करने आ रहे हैं तो ध्यान दें...होटल-गेस्ट हाउस फुल, पांच लाख की उमड़ेगी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नए साल पर बांकेबिहारी के दर्शन करने आ रहे हैं तो ध्यान दें...होटल-गेस्ट हाउस फुल, पांच लाख की उमड़ेगी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 21 Dec 2025 03:59 PM IST
सार
नए साल के आगाज में कुछ दिन शेष हैं। ऐसे में अपने आराध्य के साथ नववर्ष की शुरुआत करने के लिए बांकेबिहारी के भक्तों ने भी योजना बना ली है। वृंदावन में होटल से लेकर सभी गेस्ट हाउस लगभग बुक हो चुके हैं। नए साल पर करीब पांच लाख लोगों के वृंदावन पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
विज्ञापन
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करते श्रद्धालु।
विज्ञापन
विस्तार
नए साल पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में भीड़ उमड़ती है। इसके लिए जहां एक ओर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम करता है तो वहीं श्रद्धालु भी एक दिन पहले ही डेरा डाल लेते हैं। इसके लिए श्रद्धालु होटलों की पहले से बुकिंग करा लेते हैं। वृंदावन के कई प्रमुख होटल और गेस्ट हाउस में नए साल पर कमरे उपलब्ध नहीं है। लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग करा ली हैं। वहीं श्रद्धालुओं को छोटे गेस्ट हाउस और होम स्टे से ही उम्मीद है।
नए साल पर ठाकुर श्री बांकेबिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन में लाखों श्रद्धालु हर साल उमड़ते हैं। लेकिन सेवायतों को वर्तमान भीड़ देखकर लगता है कि इस बार पांच लाख से अधिक लोग नए साल पर दर्शन के लिए आ सकते हैं। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के लोगों ने सर्वाधिक बुकिंग कराई है।
Trending Videos
नए साल पर ठाकुर श्री बांकेबिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन में लाखों श्रद्धालु हर साल उमड़ते हैं। लेकिन सेवायतों को वर्तमान भीड़ देखकर लगता है कि इस बार पांच लाख से अधिक लोग नए साल पर दर्शन के लिए आ सकते हैं। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के लोगों ने सर्वाधिक बुकिंग कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर के साथ साथ इस्कॉन मंदिर, श्रीराधाबल्लभ मंदिर और श्री राधारमण मंदिर भी लोगों की भीड़ उमड़ती है। वहीं संत प्रेमानंद के दर्शन के लिए श्रद्धालु बेताब हो रहे हैं। नए साल पर श्रद्धालु उनके भी दर्शन की आस लगाए हुए हैं। इसलिए लोगों ने होटलों और गेस्ट हाउस बुक कर लिए हैं।
एलीगेंस रिसार्ट के स्वामी सुरेन उतरेजा का कहना है कि नए साल पर उनके रिसॉर्ट के अधिकांश कमरे बुक हो गए हैं। उनके होटल में नए साल की बुकिंग हो रही है। लोगों में नव वर्ष पर अपने आराध्य के दर्शन के लिए उतावलापन है। कई लोग तो रुम का डबल चार्ज तक देने को तैयार हो जाते हैं।
होटल श्रीकृष्णा इंटरनेशनल के स्वामी महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि नए साल पर वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में भीड़ रहती है। लोगों को इस दिन का इंतजार रहता है। नववर्ष से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी जाती है। पहले दिन ऐसे लोग शुभ काम करते हैं, उनका मानना है कि पहले दिन अच्छे कार्य करने और आराध्य के दर्शन करने से उनकी पूरी साल अच्छी जाएगी।
ये भी पढ़ें-स्पा सेंटर पर छापा: पुलिस को देख पैरों में गिर गया युवक, बोला- गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद पहली बार...
ये भी पढ़ें-स्पा सेंटर पर छापा: पुलिस को देख पैरों में गिर गया युवक, बोला- गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद पहली बार...
