{"_id":"6946aafe7aede212650c2634","slug":"sant-expresses-outrage-over-tmc-mla-madan-mitra-statement-on-lord-shri-ram-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 'एक करोड़ देंगे...', भगवान श्रीराम पर दिए टीएमसी विधायक के बयान से साधु-संतों में आक्रोश; कर दिया ये एलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'एक करोड़ देंगे...', भगवान श्रीराम पर दिए टीएमसी विधायक के बयान से साधु-संतों में आक्रोश; कर दिया ये एलान
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 20 Dec 2025 07:27 PM IST
सार
भगवान श्रीराम को लेकर टीएमसी विधायक के बयान पर साधु-संतों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक के डीएनए जांच की मांग कर दी।
विज्ञापन
बैठक करते संत।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
टीएमसी के विधायक मदन मोइत्रा द्वारा भगवान श्रीराम को मुसलमान बताए जाने पर साधु-संतों ने आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने टीएमसी नेता मदन मोइत्रा की जीभ काट कर लाने वाले को एक करोड़ रुपया इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि विधायक की डीएनए जांच होनी चाहिए क्योंकि उनके अंदर धर्म विशेष का खून है।
धर्म रक्षा संघ ने परिक्रमा मार्ग स्थित मोर कुटी में शनिवार को महंत परमेश्वर दास की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महंत मोहिनी बिहारी शरण ने कहा कि बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर मुस्लिम वोट पाने के लिए टीएमसी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर हिंदुओं का और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।
केंद्र सरकार को वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। आचार्य बद्रीश ने कहा के विधायक जैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए सरकार को ईश निंदा कानून बनाना चाहिए। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर सनातन विरोधियों को दोयम दर्जे का नागरिक बना देना चाहिए।
महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वर दास त्यागी ने कहा मुस्लिम वोटों की खातिर टीएमसी नेता मदन मोइत्रा ने किस प्रकार भगवान श्रीराम को मुस्लिम धर्म से जोड़ा है। इससे सभी साधु संतों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मात्र 1400 साल पहले पैदा होने वाले मजहब से हमारे हजारों साल पहले के प्रभु श्रीराम को जोड़ना निंदनीय है। ऐसे नेता को फांसी की सजा होनी चाहिए।
सभा में महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज, हरिओम पायलट बाबा, श्रीदास प्रजापति, अमरेश पुंडीर, अजय शर्मा, स्वामी देवानंद महाराज, स्वामी अतुल कृष्ण दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रामदास, विनीत द्विवेदी, बृजकिशोर पचौरी, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
धर्म रक्षा संघ ने परिक्रमा मार्ग स्थित मोर कुटी में शनिवार को महंत परमेश्वर दास की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महंत मोहिनी बिहारी शरण ने कहा कि बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर मुस्लिम वोट पाने के लिए टीएमसी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर हिंदुओं का और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्र सरकार को वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। आचार्य बद्रीश ने कहा के विधायक जैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए सरकार को ईश निंदा कानून बनाना चाहिए। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर सनातन विरोधियों को दोयम दर्जे का नागरिक बना देना चाहिए।
महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वर दास त्यागी ने कहा मुस्लिम वोटों की खातिर टीएमसी नेता मदन मोइत्रा ने किस प्रकार भगवान श्रीराम को मुस्लिम धर्म से जोड़ा है। इससे सभी साधु संतों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मात्र 1400 साल पहले पैदा होने वाले मजहब से हमारे हजारों साल पहले के प्रभु श्रीराम को जोड़ना निंदनीय है। ऐसे नेता को फांसी की सजा होनी चाहिए।
सभा में महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज, हरिओम पायलट बाबा, श्रीदास प्रजापति, अमरेश पुंडीर, अजय शर्मा, स्वामी देवानंद महाराज, स्वामी अतुल कृष्ण दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रामदास, विनीत द्विवेदी, बृजकिशोर पचौरी, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
