{"_id":"694513fccd6527e1be04fa14","slug":"truck-crushes-young-employee-in-chhata-villagers-protest-at-company-premises-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: ट्रक से कुचलकर कंपनी के कर्मचारी की मौत, अक्रोशित लोगों ने जमकर किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: ट्रक से कुचलकर कंपनी के कर्मचारी की मौत, अक्रोशित लोगों ने जमकर किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:29 PM IST
सार
जैन कोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी की कंपनी के अंदर की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने बमुश्किल लोगों को शांत कराया।
विज्ञापन
मथुरा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के छाता कोतवाली क्षेत्र के गांव चन्दोरी स्थित जैन कोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत युवक की कंपनी के ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना छाता गांव चन्दोरी निवासी प्रवीन (20) पुत्र मनोज कंपनी का काम कंपनी की बाउंड्री के बाहर काम कर रहा था। इसी दौरान युवक कंपनी के ही ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण कंपनी परिसर में एकत्र हो गए और आक्रोश व्यक्त करने लगे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया।
पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रवीन अपनी मां का इकलौता बेटा था और शादी नहीं हुई थी। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Trending Videos
थाना छाता गांव चन्दोरी निवासी प्रवीन (20) पुत्र मनोज कंपनी का काम कंपनी की बाउंड्री के बाहर काम कर रहा था। इसी दौरान युवक कंपनी के ही ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण कंपनी परिसर में एकत्र हो गए और आक्रोश व्यक्त करने लगे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रवीन अपनी मां का इकलौता बेटा था और शादी नहीं हुई थी। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
