{"_id":"6944f818a5310836fb0501bf","slug":"no-trace-of-missing-rishabh-even-after-60-hours-of-road-accident-father-s-dna-sample-taken-in-agra-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: वो जिंदा भी या नहीं...पिता का आधा शरीर जल गया, 60 घंटे बाद भी न मिला बेटा, मथुरा हादसा दे गया दर्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: वो जिंदा भी या नहीं...पिता का आधा शरीर जल गया, 60 घंटे बाद भी न मिला बेटा, मथुरा हादसा दे गया दर्द
कृष्ण मुरारी सिंह, संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:30 PM IST
सार
बांदा से दिल्ली जाने के लिए बेटे के साथ निकले देवराज का तो अस्पताल में उपचार चल रहा है, लेकिन उनके बेटे का सुराग नहीं लग सका है।
विज्ञापन
जली हुई बस और युवक का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में मंगलवार को सड़क हादसे में घायल अधिकांश लोग अस्पताल से छुट्टी लेकर घर पहुंच चले गए हैं। वहीं मृतकों की शिनाख्त लगातार जारी है। बांदा के ऋषभ का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
15 दिसंबर की शाम को बांदा से दिल्ली जाने के लिए बेटे ऋषभ के साथ स्लीपर बस में सवार हुए देवराज भी हादसे में घायल हैं। उनका आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। देवराज का आधा शरीर बुरी तरह से जल गया है। हादसे को 60 घंटे से अधिक का समय हो चुका है लेकिन ऋषभ का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
Trending Videos
15 दिसंबर की शाम को बांदा से दिल्ली जाने के लिए बेटे ऋषभ के साथ स्लीपर बस में सवार हुए देवराज भी हादसे में घायल हैं। उनका आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। देवराज का आधा शरीर बुरी तरह से जल गया है। हादसे को 60 घंटे से अधिक का समय हो चुका है लेकिन ऋषभ का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोएडा में रह रहे देवराज के बड़े भाई राजीव शर्मा ने बताया कि बांदा से बस से चलने से पहले देवराज ने बताया कि वह सुबह तक पहुंच जाएंगे लेकिन जब समय पर नहीं पहुंचे तो परिजन को चिंता सताने लगी तभी उन्हें हादसे की सूचना मिली।राजीव नोएडा से छोटे भाई विनय के साथ मथुरा के लिए बाइक से चल दिए। लगभग 140 किलोमीटर का सफर तय कर मथुरा पहुंचे लेकिन यहां भाई और भतीजे का कोई पता नहीं चला। लगभग दो घंटे बाद पता चला की भाई देवराज घायल हैं और आगरा में भर्ती हैं।
वहीं घटना के तीन दिन बाद भी भतीजे ऋषभ का कोई पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने परिजन को डीएनए सैंपल देने के लिए राजी किया। बुधवार की शाम दोनों भाई मथुरा के जिला अस्पताल पहुंचे। उनका सैंपल नहीं लिया। बृहस्पतिवार को चिकित्सकों की टीम आगरा पहुंच कर देवराज का डीएनए सैंपल लेने पहुंची है। राजीव शर्मा ने बताया कि ऋषभ की मां का देहांत काफी समय पहले हो गया। ऋषभ के न मिलने से पूरा परिवार परेशान है।
