सब्सक्राइब करें

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: 19 लोगों की मौत...कोहरा और तेज रफ्तार, नहर के कारण दृश्यता थी शून्य

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 19 Dec 2025 12:26 PM IST
सार

यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे की जांच करने टीम ने रात्रिकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर हादसे की वजह जानने की कोशिश की। टीम ने पाया कि माइल स्टोन के पास ही नहर (रजवाहा) है, जिसके कारण धुंध अपेक्षाकृत अधिक छाई हुई थी।
 

विज्ञापन
Dense Fog and Overspeeding Caused Yamuna Expressway Accident Zero Visibility Near Canal
यमुना एक्सप्रेस वे - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की ओर जाने वाली लेन पर हुई भीषण दुर्घटना की जांच कमेटी ने बृहस्पतिवार रात को घने कोहरे में जांच की। माइलस्टोन 127 की एक ओर रजवाहा होने के कारण दृश्यता शून्य मिली, जबकि घटनास्थल के एक किलोमीटर आगे-पीछे दृश्यता 10 मीटर तक आंकी गई। जांच समिति ने कोहरा और तेज रफ्तार को मुख्य कारण माना है। शुक्रवार शाम को रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी।


बलदेव स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे की जांच करने टीम ने रात्रिकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर हादसे की वजह जानने की कोशिश की। टीम ने पाया कि माइल स्टोन के पास ही नहर (रजवाहा) है, जिसके कारण धुंध अपेक्षाकृत अधिक छाई हुई थी। दृश्यता शून्य थी। ऐसे में तेज रफ्तार वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बना रहता है।
Trending Videos
Dense Fog and Overspeeding Caused Yamuna Expressway Accident Zero Visibility Near Canal
यमुना एक्सप्रेस वे - फोटो : संवाद
इसके बाद एक्सप्रेस वे पर लगे साइनेज एवं दिशा सूचक चिह्न की विजिबिलिटी का जायजा लिया गया। लेन व्यवस्था/ लेन स्ट्रिप का अवलोकन किया गया। सड़क मार्ग पर लगे कैट-आई की विजिबिलिटी को देखा गया। कई स्थानों पर विजिबिलिटी कम पाई गई। कैट आई खराब थे या सही, यह भी देखा गया है। जांच टीम का मानना है कि मंगलवार को हुए हादसे की मुख्य वजहों में घना कोहरा और वाहनों की तेज रफ्तार रही। टीम में एडीएम (प्रशासन) अमरेश कुमार, एसपीआरए सुरेशचंद्र रावत, एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार व एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Dense Fog and Overspeeding Caused Yamuna Expressway Accident Zero Visibility Near Canal
मथुरा हादसा - फोटो : अमर उजाला
तेज रफ्तार वाहन चालकों को चेताया
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ने अवगत कराया कि टोल प्लाज़ा पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वाहन चालकों को गति सीमा का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। टीम ने एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी से तेज रफ्तार वाहन चालकों के चालान के साथ ही उन्हें चेतावनी देने के निर्देश दिए।

 
Dense Fog and Overspeeding Caused Yamuna Expressway Accident Zero Visibility Near Canal
मथुरा हादसा - फोटो : अमर उजाला
कोहरे में यात्रा करते समय यह बरतें सावधानी
यात्रा आरम्भ करने से पूर्व ब्रेक, ईंधन और इंडिकेटर्स की जांच करें।
अपने वाहन पर फोग लाइट लगाएं और उसका प्रयोग करें।
फोग लाइट/पार्किंग लाइट / हेड लाइट का प्रयोग करें। हेड लाइट को लो बीम में रखें।
हाई बीम कोहरे में प्रतिबंधित होगा और दृष्टि को प्रतिबंधित करेगा।
 
विज्ञापन
Dense Fog and Overspeeding Caused Yamuna Expressway Accident Zero Visibility Near Canal
मथुरा हादसा - फोटो : अमर उजाला
विंड-स्क्रीन को धूल एवं धुंध से साफ रखें।
हमेशा सीट बेल्ट लगाएं। धीमे एवं सावधानी से चलें।
अपनी लेन में चलें व रोड पर लगी लेन मार्किंग का अनुसरण करें। बिना वज़ह लेन न बदलें।
सामने वाले वाहन से उचित दूरी बनायें रखें।
वाहन खराब होने पर बायीं ओर पर रेलिंग से सटाकर खड़ा करें। एक्सप्रेसवे पर न रुकें।
संगीत धीमे बजाएं और यातायात को समझने के लिए सचेत रहें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed