{"_id":"694530cb9e54384c4b0db510","slug":"no-puc-no-fuel-on-first-day-in-delhi-2800-vehicles-were-denied-fuel-and-3746-challans-issued-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में ‘No PUC, No Fuel’ का असर: पहले दिन 2800 गाड़ियों को नहीं दिया ईंधन, इतने वाहनों के काटे चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में ‘No PUC, No Fuel’ का असर: पहले दिन 2800 गाड़ियों को नहीं दिया ईंधन, इतने वाहनों के काटे चालान
पीटीआई, दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 19 Dec 2025 04:32 PM IST
सार
No PUC, No Fuel Drive: परिवहन डिपार्टमेंट ने नो पीयूसी-नो फ्यूल अभियान के पहले दिन बिना वैलिड पीयूसी सर्टिफिकेट वाली करीब 2800 गाड़ियों को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल नहीं दिया। इसके साथ ही उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ 3746 चालान काटे गए।
विज्ञापन
दिल्ली में बिना PUC पेट्रोल-डीजल नहीं
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए 'नो पीयूसी, नो फ्यूल' अभियान चला रखा है। जिसके पहले दिन जहां एक तरफ 2800 गाड़ियों को फ्यूल देने से मना कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए हजारों गाड़ियां लाइनों में दिखीं।
Trending Videos
परिवहन विभाग और दिल्ली पुलिस का संयुक्त अभियान
अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में अभियान के पहले दिन ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बिना वैलिड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट वाले करीब 2,800 गाड़ियों को फ्यूल नहीं दिया। उन्होंने बताया कि डिपार्टमेंट ने तीन एनफोर्समेंट टीमें तैनात की हैं। उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। अहम जगहों पर पेट्रोल पंपों पर चेकिंग की गई। ताकि एमिशन नॉर्म्स का सख्ती से पालन हो सके।
अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में अभियान के पहले दिन ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बिना वैलिड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट वाले करीब 2,800 गाड़ियों को फ्यूल नहीं दिया। उन्होंने बताया कि डिपार्टमेंट ने तीन एनफोर्समेंट टीमें तैनात की हैं। उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। अहम जगहों पर पेट्रोल पंपों पर चेकिंग की गई। ताकि एमिशन नॉर्म्स का सख्ती से पालन हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले दिन 2800 गाडियां के नहीं मिले पीयूसी सर्टिफिकेट
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अभियान के पहले दिन सुबह 6 बजे से शुक्रवार सुबह 6 बजे के बीच करीब 2800 गाड़ियां बिना वैलिड पीयूसी सर्टिफिकेट के पाई गईं। गुरुवार को अभियान के पहले दिन बिना वैलिड पीयूसी सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कुल 3746 चालान जारी किए गए।
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अभियान के पहले दिन सुबह 6 बजे से शुक्रवार सुबह 6 बजे के बीच करीब 2800 गाड़ियां बिना वैलिड पीयूसी सर्टिफिकेट के पाई गईं। गुरुवार को अभियान के पहले दिन बिना वैलिड पीयूसी सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कुल 3746 चालान जारी किए गए।
परिवाहन विभाग की 210 टीमें दिल्ली में तैनात
परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक, विशेष अभियान के लिए कुल 210 टीमें तैनात की गई हैं। इनमें ट्रैफिक पुलिस की 126 टीमें और ट्रांसपोर्ट विभाग की 84 टीमें शामिल हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एलान किया था कि वैध पीयूसी सर्टिफिकेट के बिना वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा। यह नियम गुरुवार से लागू हो गया है।
एलान के बाद 17 दिसंबर को 31,197 पीयूसी सर्टिफिकेट जारी
इस एलान के बाद दिल्ली में प्रदूषण अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट जारी होने की संख्या में तेज इजाफा हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 17 दिसंबर को 31,197 पीयूसी सर्टिफिकेट जारी किए गए, जबकि 16 दिसंबर को यह संख्या 17,732 थी। यानी 24 घंटे में 13,465 सर्टिफिकेट ज्यादा जारी हुए, जो 75.9 फीसदी की बढ़ोतरी है।
दिल्ली में शुक्रवार को भी हवा रही बेहद खराब
हर सर्दी में दिल्ली का प्रदूषण बढ़ जाता है। ज्यादातर दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से ऊपर 'खराब' श्रेणी में रहता है और कई बार 400 से पार होकर 'गंभीर' हो जाता है, जिससे स्वस्थ लोगों को भी दिक्कत होती है। शुक्रवार को दिल्ली की हवा 'बेहद खराब' श्रेणी में रही।
परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक, विशेष अभियान के लिए कुल 210 टीमें तैनात की गई हैं। इनमें ट्रैफिक पुलिस की 126 टीमें और ट्रांसपोर्ट विभाग की 84 टीमें शामिल हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एलान किया था कि वैध पीयूसी सर्टिफिकेट के बिना वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा। यह नियम गुरुवार से लागू हो गया है।
एलान के बाद 17 दिसंबर को 31,197 पीयूसी सर्टिफिकेट जारी
इस एलान के बाद दिल्ली में प्रदूषण अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट जारी होने की संख्या में तेज इजाफा हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 17 दिसंबर को 31,197 पीयूसी सर्टिफिकेट जारी किए गए, जबकि 16 दिसंबर को यह संख्या 17,732 थी। यानी 24 घंटे में 13,465 सर्टिफिकेट ज्यादा जारी हुए, जो 75.9 फीसदी की बढ़ोतरी है।
दिल्ली में शुक्रवार को भी हवा रही बेहद खराब
हर सर्दी में दिल्ली का प्रदूषण बढ़ जाता है। ज्यादातर दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से ऊपर 'खराब' श्रेणी में रहता है और कई बार 400 से पार होकर 'गंभीर' हो जाता है, जिससे स्वस्थ लोगों को भी दिक्कत होती है। शुक्रवार को दिल्ली की हवा 'बेहद खराब' श्रेणी में रही।