NCR Weather: घने कोहरे और धुंध ने बढ़ाई परेशानी, रेल-यात्राओं में विलंब; दिल्ली एयरपोर्ट पर 79 उड़ानें रद्द
मौसम विभाग ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम के लिए शुक्रवार को भी कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में आज भी घना कोहरा है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोहरे के कारण ब्रेक लग गया है। धुंध और कोहरे के कारण हवाई सेवाएं अवरुद्ध हैं और रेलगाड़ियों का आवागम भी विलंबित है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है। दिल्ली और उत्तर-पूर्वी भारत के कई हिस्सों में कोहरे के कारण दृश्यता कम है, जिससे उड़ानों के समय पर असर पड़ रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि हवाई अड्डे जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है। घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 79 उड़ानें रद्द हुईं।
इससे पहले कल यानी बृहस्पतिवार मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम और अधिकतम पारे में अंतर कम होने से लोगों को ठिठुरन महसूस हुई। घने कोहरे का भी प्रकोप शुरू हो गया है। इसके चलते सुबह 11 बजे तक धूप के दर्शन नहीं हुए। ज्यादातर इलाकों में दृश्यता 100-150 मीटर तक ही दर्ज की गई।IndiGo (@IndiGo6E) issues a Travel Advisory:
"Delhi and several parts of northern/eastern India are currently experiencing reduced visibility due to fog, impacting flight schedules. Customers are advised to check their flight status before heading to the airport… pic.twitter.com/DtHwnlZsQiविज्ञापन— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2025विज्ञापन
घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 79 उड़ानें रद्द हुईं
घने कोहरे ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर परिचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है। एक अधिकारी के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कम से कम 79 फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं। जिससे काफी यात्री फंसे रह गए और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
बेहद खराब श्रेणी में बरकरार दिल्ली की हवा
राजधानी में गिरते तापमान के कारण प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में मौसमी दशा अनुकूल रहने के चलते प्रदूषण आज भी बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे से हुई। वहीं, आसमान में स्मॉग की हल्की चादर भी दिखाई दी। इसके चलते कई इलाकों में दृश्यता भी बेहद कम रही। साथ ही, लोगों को आंख में जलन व सांस के मरीजों को परेशानी हुई। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, शुक्रवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 387 दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम के लिए शुक्रवार को भी कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे और प्रदूषक तत्वों के मिश्रण से वायु प्रदूषण भी अत्यंत खराब की श्रेणी में रहा।
सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन#WATCH | Delhi | Visuals around Anand Vihar area as a thick layer of toxic smog engulfs the national capital.
— ANI (@ANI) December 19, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 442, categorised as 'severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board).
CAQM (Commission for Air… pic.twitter.com/C6q7sx4JQM
दिल्ली व आसपास के शहरों में सर्द हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। रात में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन के तापमान में गिरावट से ही ठिठुरन बढ़ी है। रिज में सबसे कम अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री, जबकि पालम में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा। इस मौसम का दूसरा सबसे कम अधिकतम तापमान 4 दिसंबर को 23.7 डिग्री दर्ज किया गया था।
प्रदूषण पर सख्ती : बिना पीयूसी वाले वाहनों के रिकॉर्ड 3,746 चालान कटे
राजधानी में वायु प्रदूषण पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले धुएं की अधिक हिस्सेदारी को देखते हुए बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) के चल रहे वाहनों के खिलाफ बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 3,746 चालान काटे गए। सख्ती के चलते सड़कों पर वाहन कम नजर आए। सीएम रेखा गुप्ता ने मंत्रिमंडल के साथ हालात की समीक्षा की। सरकार ने स्पष्ट किया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेशों के तहत ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण सख्ती से लागू किया जा रहा है।
- प्रदूषणकारी वाहनों पर सख्ती के बीच बृहस्पतिवार शाम तक 61 हजार से ज्यादा प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र जारी किए गए।