सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Weather: Thursday was the coldest day of the season, fog alert remains in effect for Delhi-NCR today

NCR Weather: घने कोहरे और धुंध ने बढ़ाई परेशानी, रेल-यात्राओं में विलंब; दिल्ली एयरपोर्ट पर 79 उड़ानें रद्द

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 19 Dec 2025 01:31 PM IST
सार

मौसम विभाग ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम के लिए शुक्रवार को भी कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।

विज्ञापन
Weather: Thursday was the coldest day of the season, fog alert remains in effect for Delhi-NCR today
दिल्ली में सर्दी - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली-एनसीआर में आज भी घना कोहरा है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोहरे के कारण ब्रेक लग गया है। धुंध और कोहरे के कारण हवाई सेवाएं अवरुद्ध हैं और रेलगाड़ियों का आवागम भी विलंबित है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है। दिल्ली और उत्तर-पूर्वी भारत के कई हिस्सों में कोहरे के कारण दृश्यता कम है, जिससे उड़ानों के समय पर असर पड़ रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि हवाई अड्डे जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है। घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 79 उड़ानें रद्द हुईं।

Trending Videos

 
इससे पहले कल यानी बृहस्पतिवार मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम और अधिकतम पारे में अंतर कम होने से लोगों को ठिठुरन महसूस हुई। घने कोहरे का भी प्रकोप शुरू हो गया है। इसके चलते सुबह 11 बजे तक धूप के दर्शन नहीं हुए। ज्यादातर इलाकों में दृश्यता 100-150 मीटर तक ही दर्ज की गई।

घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 79 उड़ानें रद्द हुईं
घने कोहरे ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर परिचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है। एक अधिकारी के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कम से कम 79 फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं। जिससे काफी यात्री फंसे रह गए और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

बेहद खराब श्रेणी में बरकरार दिल्ली की हवा
राजधानी में गिरते तापमान के कारण प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में मौसमी दशा अनुकूल रहने के चलते प्रदूषण आज भी बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे से हुई। वहीं, आसमान में स्मॉग की हल्की चादर भी दिखाई दी। इसके चलते कई इलाकों में दृश्यता भी बेहद कम रही। साथ ही, लोगों को आंख में जलन व सांस के मरीजों को परेशानी हुई। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, शुक्रवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 387 दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम के लिए शुक्रवार को भी कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे और प्रदूषक तत्वों के मिश्रण से वायु प्रदूषण भी अत्यंत खराब की श्रेणी में रहा। 
  सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
दिल्ली व आसपास के शहरों में सर्द हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। रात में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन के तापमान में गिरावट से ही ठिठुरन बढ़ी है। रिज में सबसे कम अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री, जबकि पालम में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा। इस मौसम का दूसरा सबसे कम अधिकतम तापमान 4 दिसंबर को 23.7 डिग्री दर्ज किया गया था। 



प्रदूषण पर सख्ती : बिना पीयूसी वाले वाहनों के रिकॉर्ड 3,746 चालान कटे 
राजधानी में वायु प्रदूषण पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले धुएं की अधिक हिस्सेदारी को देखते हुए बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) के चल रहे वाहनों के खिलाफ बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 3,746 चालान काटे गए। सख्ती के चलते सड़कों पर वाहन कम नजर आए। सीएम रेखा गुप्ता ने मंत्रिमंडल के साथ हालात की समीक्षा की। सरकार ने स्पष्ट किया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेशों के तहत ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण सख्ती से लागू किया जा रहा है। 

  • प्रदूषणकारी वाहनों पर सख्ती के बीच बृहस्पतिवार शाम तक 61 हजार से ज्यादा प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र जारी किए गए।
     
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed