Delhi: दिल्ली के 10 हजार क्लासरूम में लगाए जाएंगे एयर प्यूरीफायर, शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने किया एलान
दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही 10,000 क्लासरूम में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे।
विस्तार
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को घोषणा की कि छात्रों को साफ हवा देने के लिए 10,000 क्लासरूम में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूद ने कहा कि सरकार लंबे समय के प्रशासनिक उपायों के जरिए प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक दिन की समस्या नहीं है, इसके लिए लंबे समय तक काम करना पड़ेगा।
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, 'दिल्ली सरकार के स्कूलों में कुल 38,000 क्लासरूम हैं, और पहले फेज में 10,000 क्लासरूम में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे।'
VIDEO | Delhi Minister Ashish Sood says, “There are a total of 38,000 classrooms in Delhi government schools, and in the first phase, air purifiers will be installed in 10,000 classrooms.”#DelhiSchools #AirPurifiers #AshishSood
(Full VIDEO available on PTI Videos –… pic.twitter.com/Raicj75l80— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2025
उन्होंने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'हम वो लोग नहीं हैं जो आईआईटी की डिग्री दिखाते हैं और ऑड-ईवन या गाड़ी ऑन, गाड़ी ऑफ जैसे कैंपेन करते हैं। हम लंबे समय के प्रशासनिक तरीकों से प्रदूषण की समस्या से निपट रहे हैं।'
सूद ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार चाहती है कि बच्चे न केवल स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करें, बल्कि स्वच्छ हवा में सांस भी लें। उन्होंने आगे कहा, 'हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करें और साफ हवा में सांस लें। पहले फेज में 10,000 क्लासरूम में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे।'
बेहद खराब श्रेणी में बरकरार दिल्ली की हवा
राजधानी में गिरते तापमान के कारण प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में मौसमी दशा अनुकूल रहने के चलते प्रदूषण आज भी बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे से हुई। वहीं, आसमान में स्मॉग की हल्की चादर भी दिखाई दी। इसके चलते कई इलाकों में दृश्यता भी बेहद कम रही। साथ ही, लोगों को आंख में जलन व सांस के मरीजों को परेशानी हुई। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, शुक्रवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 387 दर्ज किया गया है।