सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   DDA Gift: Now the band will play and wedding processions will arrive at the Yamuna riverfront

DDA Gift: दिल्ली में यमुनापार रिवरफ्रंट पर बजेगा बैंड... आएगी बरात, डीडीए ने खोले 'प्राकृतिक उत्सव' के द्वार

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 19 Dec 2025 03:36 AM IST
सार

भीड़भाड़ और महंगे बैंकेट हॉल से दूर, प्रकृति की गोद में बसे असिता पार्क के हरे-भरे लॉन में अब आम लोग अपने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। डीडीए

विज्ञापन
DDA Gift: Now the band will play and wedding processions will arrive at the Yamuna riverfront
file pic - फोटो : X @ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यमुनापार रिवरफ्रंट पर सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम करना कितना मनभावन हो सकता है, दिल्लीवासियों के लिए यह सोचना ही सुखद है। अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा है। भीड़भाड़ और महंगे बैंकेट हॉल से दूर, प्रकृति की गोद में बसे असिता पार्क के हरे-भरे लॉन में अब आम लोग अपने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। डीडीए ने इसके लिए असिता पार्क के कई लॉन बुकिंग के लिए खोल दिए हैं।

Trending Videos


बांसेरा के बाद अब असिता पार्क को भी दिल्लीवासियों से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। यमुना नदी से लोगों का जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से डीडीए ने आईटीओ के पास लक्ष्मीनगर की ओर स्थित असिता पार्क के खूबसूरत लॉन सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपलब्ध कराए हैं। इस पहल से सीधे तौर पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना जुड़े हैं। डीडीए अधिकारियों के मुताबिक एलजी यमुना रिवरफ्रंट परियोजनाओं को अधिक से अधिक आम लोगों से जोड़ने के पक्ष में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


किराया 40 हजार से 3.3 लाख रुपये तक
डीडीए के मुताबिक, असिता पार्क में कार्यक्रम आयोजन का दैनिक किराया लॉन के आकार और लोकेशन के लिहाज से तय किया गया है। किराया 40 हजार रुपये से शुरू होकर 3.3 लाख रुपये तक है। वाटर बॉडी लॉन 1,560 वर्गमीटर क्षेत्र में 50 हजार रुपये प्रतिदिन, काना लॉन 2,860 वर्गमीटर में 1.40 लाख रुपये, मुख्य कॉन्ग्रिगेशन लॉन 8,900 वर्गमीटर में 2.90 लाख रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा बुद्ध लॉन 1.10 लाख रुपये, सूर्य लॉन 40 हजार रुपये, कैफे लॉन 1 लाख रुपये और सबसे बड़ा सर्कुलर लॉन 13,720 वर्गमीटर क्षेत्र में 3.30 लाख रुपये प्रतिदिन के किराये पर बुक किया जा सकेगा।

एनजीटी के नियमों के तहत होंगे सभी कार्यक्रम
कार्यक्रम के लिए अस्थायी और पर्यावरण-अनुकूल टेंट लगाने की अनुमति होगी। टेंट लगाने और हटाने के लिए अधिकतम तीन दिन का समय मिलेगा, जबकि सर्कुलर लॉन के लिए पांच दिन तक की अनुमति दी जा सकती है। सफाई शुल्क 2.75 रुपये प्रति वर्गमीटर तय किया गया है। एक साथ एक से अधिक लॉन भी बुक किए जा सकते हैं, हालांकि ऐसे मामलों में ऊंचा किराया लागू होगा। किराये में 40 वाहनों की पार्किंग सुविधा भी शामिल रहेगी। डीडीए ने साफ किया है कि सभी बुकिंग पर्यावरण सुरक्षा नियमों और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों के तहत ही होंगी। यमुना के फ्लडप्लेन की पारिस्थितिकी से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

महंगे-शोरगुल वाले स्थलों का बेहतर विकल्प
करीब 197 हेक्टेयर में फैला असिता पार्क कभी अतिक्रमण और प्रदूषण का शिकार था। अब इसे यमुना रिवरफ्रंट के एक प्रमुख हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया है, जहां हरियाली, खुले रास्ते और नदी के किनारे सुकून का अनुभव मिलता है। डीडीए की यह पहल न सिर्फ लोगों को शहर के बीच प्रकृति के करीब लाएगी, बल्कि महंगे और शोरगुल वाले आयोजन स्थलों का बेहतर विकल्प भी बनेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed