Delhi Bomb Blast: NIA ने आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला को कोर्ट में किया पेश, सात दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ी
Delhi Blast: पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला की एनआईए हिरासत सात दिन के लिए बढ़ा दी। साथ ही, उमर-उन-नबी को पनाह देने के आरोपी सोयब को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
विस्तार
पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को लाल किला ब्लास्ट मामले के आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला की एनआईए हिरासत सात दिन के लिए बढ़ा दी है। साथ ही, अदालत ने फरीदाबाद के रहने वाले आरोपी शोएब को भी पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिस पर लाल किला ब्लास्ट करने वाले उमर-उन-नबी को पनाह देने का आरोप है।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने पहले कहा था कि फरीदाबाद के धौज गांव निवासी सोयब ने 10 नवंबर को रेड फोर्ट के बाहर हुंडई आई20 कार में विस्फोट करने वाले मृत आतंकी उमर-उन-नबी को लॉजिस्टिकल सपोर्ट प्रदान किया था। यह विस्फोट 15 लोगों की मौत और कई घायलों का कारण बना था।
डॉ. नसीर बिलाल मल्ला इस मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार आठवां आरोपी था। वह जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़े गए 'व्हाइट कॉलर' आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा था। एनआईए ने 9 दिसंबर को दिल्ली से उसे गिरफ्तार किया था और मुख्य साजिशकर्ता बताया था। जांच में पता चला है कि मल्ला ने मृत आरोपी उमर-उन-नबी को जानबूझकर आश्रय दिया, लॉजिस्टिकल मदद की और आतंकी हमले से जुड़े सबूतों को नष्ट किया।