सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Indigo Crisis CCI Chief Ravneet Kaur in Probe initiating in the Flight Cancel issue

Indigo: 'इंडिगो मामले की जांच का निर्णय शुरुआती आकलन के बाद', बोलीं सीसीआई प्रमुख रवनीत कौर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 19 Dec 2025 05:27 PM IST
सार

Indigo: इंडिगो के उड़ान रद्द होने से इस महीने की शुरुआत में हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी मच गई और देश के विमानन क्षेत्र की छवि को भी नुकसान पहुंचा। अब इस मामले की जांच सीसीआई भी करने वाली है। सीसीआई प्रमुख ने इसका कारण बताया है, आइए विस्तार से जानिए। 

विज्ञापन
Indigo Crisis CCI Chief Ravneet Kaur in Probe initiating in the Flight Cancel issue
सीसीआई प्रमुख रवनीत कौर - फोटो : एक्स/रवनीत कौर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रतिस्पर्धा आयोग की अध्यक्ष रवनीत कौर ने शुक्रवार को कहा कि प्रारंभिक आकलन के आधार पर, निष्पक्ष व्यापार नियामक ने हाल ही में हुई उड़ान संबंधी व्यवधानों के बाद इंडिगो के संचालन की जांच करने का निर्णय लिया है। इससे देश भर में यात्रियों पर गंभीर असर पड़ा।

Trending Videos


इंडिगो के उड़ान रद्द होने से इस महीने की शुरुआत में हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी मच गई और देश के विमानन क्षेत्र की छवि को भी नुकसान पहुंचा। कौर ने कहा, "आयोग ने अपने प्रारंभिक आकलन में मामले की आगे जांच करने का निर्णय लिया है। हमारे पास कुछ जानकारी है, जिसके आधार पर मामला आयोग के सामने रखा गया। आयोग का मानना है कि प्रारंभिक आकलन के आधार पर हम मामले की और अधिक विस्तार से जांच कर सकते हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन


कौर से जब यह पूछा गया कि क्या आयोग विमानन क्षेत्र की जांच करेगा, तो वे बोलीं, "नहीं। हमने जानकारी की जांच शुरू कर दी है, और यह जानकारी केवल इंडिगो के बारे में है।"

इस सवाल पर कि क्या आयोग प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा 4 के तहत इंडिगो मामले की भी जांच करेगा, क्योंकि परिचालन संकट बाजार में प्रभुत्व के दुरुपयोग से जुड़ा है और एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी लगभग 65 प्रतिशत है, कौर ने कहा, "इस बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।" इंडिगो ने 2 दिसंबर से सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए उड़ान व्यवधानों की जांच कर रहा है, और कुछ हलकों में इस बात को लेकर चिंताएं हैं कि क्या एयरलाइन की प्रमुख स्थिति भी एक योगदान कारक हो सकती है। सुरक्षा नियामक ने इससे पहले उड़ान व्यवधान मामले में इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ इसिड्रे पोरक्वेरास को तलब किया था। संसद के शीतकालीन सत्र में इंडिगो का मुद्दा भी उठाया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed