सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Piyush Goyal expressed confidence in the India-Oman CEPA, learn about the benefits for Indian companies

Oman: भारत-ओमान सीईपीए पर पीयूष गोयल ने जताया भरोसा, जानें भारतीय कंपनियों को क्या मिलेगा फायदा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 19 Dec 2025 06:39 PM IST
सार

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत-ओमान सीईपीए के तहत ओमान ने भारतीय कंपनियों को बड़ी राहत दी है। समझौते के अनुसार, ओमान में निवेश करने वाली भारतीय कंपनियों को केवल सीमित संख्या में ओमानी नागरिकों को नियुक्त करना होगा, जबकि बाकी कर्मचारी भारत से रखे जा सकेंगे।

विज्ञापन
Piyush Goyal expressed confidence in the India-Oman CEPA, learn about the benefits for Indian companies
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत-ओमान के बीच हुए व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) के तहत ओमान ने यह भरोसा दिया है कि वहां निवेश करने वाली भारतीय कंपनियों को केवल तय संख्या में ओमानी नागरिकों को नियुक्त करना होगा, जबकि शेष कार्यबल भारत से रखा जा सकेगा।

Trending Videos


18 दिसंबर को मस्कट में दोनों देशों के बीच सीईपीए पर हस्ताक्षर हुए थे। गोयल ने बताया कि यह पहली बार है जब ओमान ने किसी देश को ऐसी स्थायी और बाध्यकारी छूट दी है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में ओमान अपने श्रम कानूनों में बदलाव भी करता है, तब भी यह प्रावधान मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) का हिस्सा बना रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Trade: 'निर्यात में वृद्धि के बावजूद चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा बढ़ सकता है', जानें रिपोर्ट में क्या दावा

रोजगार के अवसर होंगे पैदा

मंत्री ने कहा कि इससे भारतीय निवेशकों को अन्य देशों के कर्मचारियों को रखने की मजबूरी नहीं होगी और भारतीय कंपनियों का निवेश सीधे तौर पर भारत के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा। यह व्यवस्था ओमान के लिए भी रोजगार सृजन में सहायक होगी।


समझौते के तहत अकाउंटेंसी, टैक्सेशन, आर्किटेक्चर, मेडिकल और इससे जुड़े क्षेत्रों जैसे प्रमुख सेक्टरों में कुशल पेशेवरों के लिए प्रवेश और ठहरने की शर्तों को भी उदार बनाया गया है, जिससे पेशेवर सेवाओं में सहयोग और सुगमता बढ़ेगी।

ओमानीकरण नीति क्या है?

एक अधिकारी ने बताया कि यह भी तय किया गया है कि अगर ओमान किसी अन्य सार्क देश को अपनी ओमानीकरण नीति के तहत ज्यादा रियायत देता है, तो वही रियायत भारत को भी देनी होगी। ओमानीकरण नीति के तहत निजी क्षेत्र में ओमानी नागरिकों की भर्ती के लिए अलग-अलग सेक्टरों में कोटा तय किया जाता है।

इसके अलावा, सीईपीए के तहत ओमान में प्रमुख सेवा क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों को 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति दी गई है, जिससे भारतीय सेवा उद्योग को खाड़ी क्षेत्र में अपने कारोबार के विस्तार का बड़ा अवसर मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed